बाइक से लेह लद्दाख कैसे जाएँ?, लेह से लद्दाख की दूरी, खर्चा और सही रास्ता

Leh Ladakh Bike Trip in Hindi: लेह लद्दाख दुनिया का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल बन चुका है। लेह लद्दाख जाने का सपना हर व्यक्ति का रहता है। ज्यादातर लोग लेह लद्दाख बाइक ट्रिप के माध्यम से घूमना पसंद करते हैं। लेकिन यह दुनिया का सबसे मुश्किल रोड ट्रिप में से एक माना जा रहा है।

Leh Ladakh Bike Trip in Hindi
Image: Leh Ladakh Bike Trip in Hindi

यहां की घाटियों के बीच से बाइक का सफर काफी मुश्किल साबित होता है। लेकिन रास्ते में दिखने वाली प्राकृतिक खूबसूरती जिंदगी भर के लिए एक नई याद बनकर उभरने वाली साबित होती है।

लेह लद्दाख बाइक ट्रिप के बारे में इस आर्टिकल बताने वाले हैं। साथ ही लेह से लद्दाख की दूरी, लेह-लद्दाख जाने का रास्ता आदि के बारे में भी बताएंगे।

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

बाइक से लेह लद्दाख कैसे जाएँ? (Leh Ladakh Bike Trip in Hindi)

उत्तर भारत के शीर्ष में स्थित लेह लदाख जहां घूमने का मन हर कोई बनाता है। हर व्यक्ति लेह लदाख घूमने की इच्छा रखता है। कई लोग बाइक के माध्यम से लेह लदाख घूमना पसंद करते हैं।

कोई भी व्यक्ति लेह लद्दाख बाइक के माध्यम से घूमता है तो उस व्यक्ति के सामने कई प्रकार के चुनौतीपूर्ण मार्ग और रास्ते आते हैं, जहां से अपनी बाइक के सहारे उसे गुजरना होता है।

लेकिन इन चुनौतीपूर्ण मार्गों में घूमने का मजा ही कुछ अलग है। यहां घूमने की कल्पना को शब्दों में व्यतीत नहीं किया जा सकता है। लेह लद्दाख यात्रा में जब आप बाइक के माध्यम से घूमते हैं तो आपको जंगल ही जंगल दिखाई देते हैं और इन जंगलों का आनंद आप करीबी से महसूस कर सकते हैं।

लेह लद्दाख बाइक ट्रिप की योजना कैसे बनाएं?

हर कार्य को योजना बनाकर करना काफी उचित साबित होता है। किसी भी कार्य को बिना योजना सही तरीके से पूरा करना संभव नहीं है। अतः लेह लदाख घूमने के लिए भी आप सबसे पहले एक योजना तैयार करें और आपको उसी योजना के आधार पर लेह लद्दाख बाइक ट्रिप को पूरा करना है।

लेह लद्दाख बाइक ट्रिप की योजना कैसे बनाएं? जिस की जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई हैः

सर्वप्रथम आपको अपने घर से लेह लद्दाख तक के रास्ते का चयन करना होगा। आपको यह तय करना होगा कि आपको कौन से रास्ते से होकर बाइक के माध्यम से लेह लद्दाख की यात्रा करनी है।

लेह लद्दाख घूमने जाने से पहले आपको रास्तों के बारे में जानकारी ऑनलाइन ले लेनी है। ताकि बाद में कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

यहां घूमने के लिए किसी भी विशेष बाइक की जरूरत नहीं पड़ती है। आप न्यूनतम 100 सीसी इंजन वाली बाइक के माध्यम से भी लेह लद्दाख की यात्रा कर सकते हैं। लेकिन आपकी बाइक को सही तरीके से एक बार सर्विस करवा लेना जरूरी है।

लेह लद्दाख घूमने के लिए आपको रोहतांग पास और अन्य भीतरी लाइन परमिट लेने होंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन ले सकते हैं।

अब लेह लदाख घूमने से पहले एक अनुकूल मौसम का भी चयन करना होगा। लेह लद्दाख घूमने का सबसे उचित समय गर्मी का रहता है।

सर्दियों में यहां पर ठंड बहुत ज्यादा होती है, जिसकी वजह से आपको यहां घूमने का आनंद नहीं आएगा। गर्मियों में आप लेह लद्दाख आराम से घूम सकते हैं।

बाइक पर लेह लदाख घूमते समय साथ में क्या रखें?

लेह लद्दाख बाइक ट्रिप पर जाने से पहले आपको अपने सुरक्षा से संबंधित कई प्रकार के प्रबंध करने होंगे। जैसे हेलमेट, जैकेट और ग्लाउज का विशेष ध्यान रखना होगा।

इसके अलावा लेह लद्दाख बाइक ट्रिप के दौरान आपको कौन-कौन सी वस्तुएं साथ में लेकर जानी है, जिसकी जानकारी हम नीचे प्रदान करवा रहे हैं।

  • हेलमेट: बाइक पर हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना होता है। लेकिन लेह लदाख जैसे जोखिम भरे रास्तों पर आप राइड कर रहे हैं तो ऐसे में हेलमेट अनिवार्य रूप से आपको लगाना ही है। यह आपके सिर की सुरक्षा को बढ़ाता है।
  • जैकेट: कश्मीर में स्थित लेह लदाख जहां सर्दी हो या गर्मी ठंड हमेशा रहती है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए आपको जैकेट पहनना है और जैकेट भी आपको वाटरप्रूफ लेना अनिवार्य है, जो आपको वहां की बर्फ से बचाता है।
  • ग्लाउज: ठंड से बचने के लिए आपको वाटर प्रूफ जैकेट के साथ-साथ वाटरप्रूफ ग्लाउज भी साथ में लेकर जाने होंगे।
  • नी और एल्बो गार्ड: अपनी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आपको अपने घुटने और कोहनी पर प्रोटेक्शन की जरूरत रहती है, जिन्हें निगार्ड और एल्बो कार्ड के नाम से पहचाना जाता है। बाइक से नीचे गिरते समय यह ली और एल्बम गार्ड आपके घुटने और एल्बो की सुरक्षा करते हैं।
  • जूते: आपने कभी भी बाइक राइडर को देखा होगा। बाइक राइडर के जूते कुछ अलग प्रकार के होते हैं, जो काफी मजबूत होते हैं। बाइक राइडर के जूते आर्मी मैन के जूतों के समान होते हैं। इन जूतों को आप किसी भी शहर से खरीद सकते हैं। बाइक के माध्यम से लेह लदाख घूमने के लिए आपको विशेष प्रकार के जूते पहनने जरूरी होंगे।

यह भी पढ़े: 10+ लद्दाख में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

बाइक से संबंधित कौन-कौन सी वस्तुएं साथ लेकर जानी चाहिए?

सबसे पहला सवाल तो यह पैदा होता है कि लेह लद्दाख बाइक के माध्यम से घूमने के लिए कौन सी बाइक लेकर जाना उचित रहेगा। इसका जवाब देखा जाए तो ऐसे कोई भी स्पेशल बाइक की जरूरत नहीं रहती है।

लेकिन जितना हो सके, उतना अच्छा और बेहतर कंडीशन वाला बाइक लेकर आपको ले लगा कर ले जाना चाहिए ताकि आपको अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

इसके अलावा आपको बाइक के साथ कौन-कौन सी वस्तुएं लेकर जानी है, उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैः

  • आपको इस यात्रा के दौरान इंजन ऑयल साथ में रखना होगा।
  • लेह लद्दाख टूर के दौरान आपको पंचर के समान साथ में रखने हैं। यदि आप का टायर ट्यूबलेस नहीं है तो आपको एक एक्स्ट्रा टायर साथ में रखना होगा।
  • इस यात्रा के दौरान आपको अपनी बाइक के साथ में सामान्य उपयोग होने वाले नट और उनको खोलने के लिए पूरे किट को साथ रखना होगा।
  • लेह लद्दाख की यात्रा के दौरान आपको हवा भरने के लिए पंप साथ में रखना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा इस यात्रा के दौरान आपको एक्स्ट्रा हेड लाइट की व्यवस्था भी साथ रख करनी होगी। कहीं पर आपकी बाइक में हेड लाइट खराब होने से आपकी यात्रा में कोई बाधा ना आए।
  • आपको अलग से थोड़ा पेट्रोल रखना है या फिर आपको एक पेट्रोल पाइप अवश्य रखना है। कहीं पर इमरजेंसी में आप पेट्रोल अपने टैंक में आराम से डाल सके।
  • इन सभी के अलावा आप को Clutch Cable, Accelerator Cable, Spark Plug, Brake Shoe इत्यादि पाठ भी साथ में लेकर जाना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल चार्ज के लिए बाइक पर चार्जिंग सेटअप करवाना होगा।
  • इसके अलावा आपके कुछ कीमती सामान सेफ जगह रखने के लिए एक बॉक्स अपनी बाइक के पीछे लगवाना होगा, जहां पर आप अपना कीमती सामान रखकर उसे लॉक कर सके।
  • इसके अलावा समान के केयरिगं सेटअप करवाना होगा ताकि सामान बांधने की दिक्कत ना आए।

रास्ते में रुकने के लिए किन-किन चीजों को लेकर जाना चाहिए?

ऐसे तो वर्तमान में लेह लद्दाख के रास्ते पर हजारों की संख्या में होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहां आप आराम से रुक सकते हैं और खाना पीना कर सकते हैं।

लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपने खुद के टेंट में रुकना चाहता है या रास्ते में रुकने का प्रबंधन खुद करके इस यात्रा को पूरा करता है तो ऐसे में व्यक्ति को कई प्रकार की सामग्री साथ में लेकर जानी होगी, जो कुछ इस प्रकार से हैः

आपको एक टेंट ले कर जाना होगा, जिसे खड़ा करके आप एक झोपड़ी बना सके और उसमें बिछाने के लिए एक मैट ले कर जाना होगा। अब आपको एक स्लीपिंग बैग की जरूरत पड़ेगी।

रात को सोने के लिए स्लीपिंग बैग खरीदना जरूरी है या फिर मनाली जैसे इलाकों में आपको स्लीपिंग बैग किराए पर भी मिल जाएंगे।

टेंट में खाने का प्रबंधन करना होगा। खाने के प्रबंधन से जुड़ी कई प्रकार की वस्तुएं जैसे: स्टोव, चारकोल, लाइटर और छोटे-मोटे बर्तन, इमरजेंसी लाइट, चाकू, चाय, कॉफी, शुगर मसाला, दाल, चावल, मैगी इत्यादि सामान लेकर जाना होगा।

साथ ही साथ अदरक और लहसुन जैसी वस्तुएं साथ लेकर जानी होगी ताकि वहां पर आप अपने खाने के लिए कुछ पका कर खा सकते हैं।

लेह लद्दाख यात्रा के दौरान जरूरी दस्तावेज

लेह लद्दाख यात्रा के दौरान आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है क्योंकि कई ऐसे दस्तावेज जिनका नहीं होना आपकी यात्रा में बाधा डाल सकता है, जो कुछ इस प्रकार से हैः

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • इंश्योरेंस पॉलिसी
  • पीयूसी सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • 10 से 15 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी

यह भी पढ़े: 15+ गुलमर्ग में घूमने की जगह और गुलमर्ग घूमने का सही समय

लेह लद्दाख यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित वस्तुएं

लंबी यात्रा शुरू करने से पहले कुछ दवाइयां साथ में रखना अनिवार्य है। सबसे पहले आपको प्राथमिक उपचार वॉक साथ में रखना होगा।

उसके बाद डायमॉक्स टेबलेट साथ में रखी है लेकिन इस गोली का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना है। सर दर्द को कम करने के लिए दवाई साथ में रखनी है।

लेह लद्दाख यात्रा के दौरान जरूरी कपड़े और अन्य सामान

जैसा कि आपको पता ही है लेह लद्दाख की यात्रा बाइक के माध्यम से यदि आप करते हैं तो आपको करीब 10 से 15 दिन लगते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक ड्रेस कपड़ा साथ लेकर नहीं जा सकते हैं।

इसलिए आपको तीन से चार ड्रेस कपड़े साथ लेकर जाने हैं। नाइट ड्रेस का प्रबंध भी करना होगा। ठंड से बचने के लिए आपको थर्मल वीयर और इनर साथ में लेकर जाना है। अंडर गारमेंट और सॉक्स साथ में रखने हैं। जैकेट और स्वेटर सर को ढकने के लिए टोपी एक या दो एस्ट्रा टी-शर्ट साथ में लेकर जाना है।

नहाने-धोने का साबुन, टूथपेस्ट और ब्रश, शेविंग किट, बालों के लिए तेल और क्रीम, अपने मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक, सेल्फी किट, कैमरा, खाने पीने के सामान के रूप में आप ड्राई फ्रूट, चॉकलेट और नमकीन, बिस्किट साथ में लेकर जा सकते हैं।

बाइक से लेह लद्दाख की यात्रा करने में समय

माई के माध्यम से लेह लद्दाख की यात्रा करना सिर्फ 1 दिन का काम नहीं है। लेह लद्दाख घूमने के लिए बाइक के माध्यम से आपको 10 से 15 दिन लगते हैं। 10 से 15 दिन की अवधि के दौरान आप बाइक के माध्यम से लेह लदाख आराम से घूम सकते हैं।

बाइक से लेह लदाख घूमने का खर्चा

बाइक के माध्यम से लेह लद्दाख की यात्रा करते हैं तो न्यूनतम ₹50000 से ₹60000 तक का खर्चा आता है।

लेह लदाख घूमने के लिए बेस्ट रूट

ऐसे तो लेह लद्दाख घूमने के लिए बहुत सारे रास्ते उपलब्ध है लेकिन उनमें से सबसे कम दूरी वाला और सबसे बेस्ट रास्ता कुछ इस प्रकार से है।

  • दिल्ली से श्रीनगर, श्रीनगर से लेह, लेह से मनाली

यह रूट करीब 22 किलोमीटर पड़ता है। किलोमीटर की यह दूरी अन्य रूट मैप की तुलना में कम है और यहां से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग बाइक के माध्यम से लेह लदाख का भ्रमण करते हैं।

Leh to Ladakh Distance6.5 km via Skara Rd
Srinagar to Ladakh Distance422.4 km via NH1
Jammu to Ladakh Distance665.6 km via NH1
Delhi to Ladakh Distance933.1 km via NH 3

FAQ

लेह लद्दाख की बाइक पर यात्रा कितने दिन में पूरी होती है?

बाइक के माध्यम से लेह लद्दाख की यात्रा को 10 से 15 दिन में पूरा किया जा सकता है।

लेह लदाख घूमने के लिए कौन सी बाइक होना जरूरी है?

ऐसे तो लेह लद्दाख भ्रमण के लिए किसी विशेष बाइक का होना अनिवार्य नहीं है। लेकिन जिस बाइक को लेकर आप लेह लद्दाख के भ्रमण की ओर निकलते हैं तो आपके बाइक की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और आपकी बाइक न्यूनतम 7 दिन पहले सर्विस की हुई होनी चाहिए।

निष्कर्ष

भारत के उत्तर में स्थित लेह और लद्दाख भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

लद्दाख जो वर्तमान में सियाचिन के ग्लेशियर से लेकर दक्षिण के हिमालय तक फैला हुआ है लेह और लद्दाख का भ्रमण करना हर किसी का सपना होता है।

इस आर्टिकल में बाइक से लेह लद्दाख कैसे जाएँ? (Leh Ladakh Bike Trip in Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़े

वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन, खर्चा और जाने का समय की सम्पूर्ण जानकारी

10+ सोनमर्ग में घूमने की जगह और सोनमर्ग जाने का सही समय

10+ अमरनाथ में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ जम्मू में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ कश्मीर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment