10+दार्जिलिंग में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Darjeeling Me Ghumne ki Jagah : बात भारत भ्रमण की हो और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कि देसी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है, इसके अलावा यह एक बहुत अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन भी है।

दार्जिलिंग मुख्यता अपने चाय के बागान और हिल स्टेशन की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि दार्जिलिंग सबसे पहले नेपाल और फिर उसके बाद सिक्किम के एक हिस्से के तौर पर देखा जाता था, ब्रिटिश शासन में लॉर्ड विलियम बेंटिक के समय यह हिस्सा नेपाल या सिक्किम का ना होकर पश्चिम बंगाल का हो गया। आज पर्यटकों के लिए यह सबसे रोमांचक स्थल है।

Darjeeling Me Ghoomne ke Jagah
Image : Darjeeling Me Ghoomne ke Jagah

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको दार्जिलिंग में घूमने की जगह और उससे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे, तो बिना समय गवाएं आइए इस लेख को पढ़ते हैं और दार्जिलिंग में पर्यटन से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त करते हैं।

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

दार्जिलिंग में घूमने की जगह | Darjeeling Me Ghumne ki Jagah

दार्जिलिंग के बारे में रोचक तथ्य

दार्जिलिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित है:

  • दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है।
  • सुंदर हिल स्टेशन होने के कारण यह क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से जाना जाता है।
  • यहां का मौसम साफ रहने पर माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी दार्जिलिंग से दिखाई पड़ती है।
  • यहां पर देश का पहला यात्री रोपवे स्थित है, जिसे रंगीन वैली पैसेंजर रोपवे कहते हैं।
  • यहां के संजय गांधी जैविक पार्क में लाल पांडा और ब्लैक बियर जैसे अनेक दुर्लभ प्रजाति के जंतु पाए जाते हैं।

दार्जिलिंग में लोकप्रिय पर्यटक स्थल ( Darjeeling Tourist Places in Hindi)

पश्चिम बंगाल राज्य के नार्थ में ईस्टर्न हिमालय की तलहटी में स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन में घूमने की बहुत सारी जगह है, जैसे कि

टाइगर हिल

टाइगर हिल स्टेशन दार्जिलिंग का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो अपने सनराइज के लिए फेमस है। यहां से कंचनगंगा की पहाड़ियों के बीच से निकलने वाले सूरज की रंग बिरंगी किरणों को देखना बहुत ही मनमोहक लगता है।

Tiger Hill
Image : Tiger Hill

टाइगर हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यह सनराइज देखने के लिए आपको अपने होटल या अपनी रुकने की जगह से सुबह जल्दी निकलना होगा।

बरबतिया रॉक गार्डन

यह रॉक गार्डन दार्जिलिंग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी घुमावदार और ऊंचे ऊंचे विशालकाय पर्वतों और जंगलों के बीच से होकर जाता है। पर्यटकों को सबसे ज्यादा आनंद इसी रास्ते पर आता है।

Barbatiya Rock Garden
Image : Barbatiya Rock Garden

प्रकृति का अद्भुत नजारा देशी और विदेशी पर्यटकों का मन मोह लेता है। रॉक गार्डन में बेहद खूबसूरत झरने और कल कल करते पानी की आवाज मन को अलग ही शांति प्रदान करती है।

हैप्पी वैली

हैप्पी वैली एक खूबसूरत चाय का बागान है, जो कई एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसकी हरियाली और सुंदरता देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यह पूरा इलाका बादलों से ढका हुआ है। यहां पहुंचने पर आपको ऐसा अनुभव होगा जैसे आप बादलों को अपने हाथ से छू सकते हैं।

Happy Velly
Image : Happy Velly

हैप्पी वैली की हसीन वादियां पर्यटकों के मन में बस जाने वाली होती है। आप दार्जिलिंग आए और यहां के चाय के बागान ना देखें ऐसा हो ही नहीं सकता।

चौरास्ता

दार्जिलिंग में चौरास्ता बेहद पॉपुलर प्लेस है। पर्यटकों के साथ-साथ यहां स्थानीय लोग भी घूमने आते हैं। यहां से दार्जिलिंग की ऊंची ऊंची  घाटियां और शानदार व्यूप्वाइंट देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इस स्थान पर बच्चे, बूढ़े सभी आना पसंद करते हैं।

Chowrasta
Image: Chowrasta

अब दार्जिलिंग की यात्रा पर निकले तो चौराहा जरूर घूमे। यहां पर आपको देसी चाय की चुस्की का भरपूर आनंद लेने मिलेगा। यहां से आप चाय की पत्ती खरीद कर भी ले जा सकते हैं। खास बात यह है के यहां पर ₹10 से लेकर ₹500 तक की चाय मिलती है।

सिमाना व्यू पॉइंट

सीमाना व्यू प्वाइंट से नेपाल का मनोरम दृश्य देखने मिलता है, यहां की वादियां आप का मन मोह लेंगी। जो कि पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

Simana View Point
Image : Simana View Point

यहाँ एक बड़ा मार्केट भी है, जहां से आप मनचाही वस्तुएं खरीद सकते हैं जिन्हें आप याद के तौर पर ले जा सकते हैं।

ऑरेंज वैली चाय बागान

रॉक गार्डन के रास्ते में पड़ने वाली चाय बागान यहां की फेमस चाय बागान है। यहां की खास बात यह है कि यहां आपको देसी चाय का स्वाद लेने मिलेगा।

Orange Valley Tea Garden
Image : Orange Valley Tea Garden

यहां की चाय संत्री के रंग की होती है और स्वाद बाकी चाय से काफी अलग होता है।

यह भी पढ़े: 10+ सिक्किम में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

जोरपोखरी लेक

Jorpokhri Lake
Image : Jorpokhri Lake

दार्जिलिंग स्थित एक छोटी सी झील जिसे सब जोर पोखरी लेक के नाम से जानते हैं। यह एक बहुत खूबसूरत झील है और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट प्लेस है।

महाकाल धाम

Mahakal Temple
Image : Mahakal Temple

यदि आप दार्जिलिंग आकर शंकर जी के दर्शन करना चाहते हैं, तो महाकाल धाम जरूर जाएं। यहां से कंचनगंगा की बर्फ से ढकी हुई चोटियों का नजारा भी देखने को मिलता है।

रोपवे राइड

Ropeway Ride
Image: Ropeway Ride

यदि आप पूरा दार्जिलिंग घूमना चाहते हैं, तो इस राइड का आनंद जरूर ले। इसके माध्यम से आप पूरा दार्जिलिंग आसानी से घूम सकते हैं।

पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

 Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park
Image : Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park

दार्जिलिंग का यह पार्क खूबसूरत चिड़िया घर है, जहां पर आप को विभिन्न प्रकार के जीव जंतु देखने मिलेंगे। पक्षी प्रेमियों और जीव-जंतुओं से लगाव रखने वाले व्यक्तियों के लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं।

दार्जिलिंग में खाने के लिए क्या क्या फेमस है

दार्जिलिंग के स्थानीय भोजन में वैसे तो बहुत से व्यंजन शामिल है लेकिन दम आलू की गाड़ी ग्रेवी वाली मसालेदार सब्जी यहां के विशेष व्यंजनों मैं सबसे ऊपर है। इसके अलावा यहां का स्ट्रीट फूड भी बेहद स्वादिष्ट होता है। यहां के कुछ प्रसिद्ध और स्थानीय भोजन जैसे कि

  • आलू दम
  • थुकपा
  • शाफले
  • नागा व्यंजन
  • ट्रेडिशनल नेपाली थाली
  • सेल रोटी
  • चुरपी
  • कवती
  • चेज
  • गुन्द्रक इत्यादि हैं।

दार्जिलिंग में रुकने की जगह

दार्जिलिंग में  रुकने के लिए बहुत से होटल्स, होम स्टे और कैंपिंग का सहारा ले सकते हैं। यहां गांधी रोड पर कई होटल उपलब्ध है, जहां आपको ₹700 से शुरू होकर ₹10000 तक में कई सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी और यहां से दार्जिलिंग घूमना काफी सुविधाजनक हो जाता है।

कैंपिंग की बात करें तो दार्जिलिंग से थोड़ी दूरी पर आपको कैंप की सुविधा भी मिल जाएगी, जहां आप रुक कर कम खर्चे में दार्जिलिंग घूमने का मजा ले सकते हैं। होटल्स ओर कैंपिंग के अलावा यहां पर एक अनोखी सुविधा उपलब्ध होती है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए होटल से भी ज्यादा सुविधाजनक है।

यहां पर स्थानीय लोग अपने घरों में पर्यटकों के लिए होटल जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं। यहां रुकने का किराया लगभग 300 से लेकर ₹500 के बीच होता है और ₹150 में आपको यहां के स्थानीय व्यंजन वाली थाली का भरपूर आनंद लेने भी मिलता है। होमस्टे की यह सुविधा दार्जिलिंग में बहुत फेमस है।

यह भी पढ़े: 10+ मनाली में घूमने की जगह और कब जाना चाहिए?

दार्जिलिंग घूमने के लिए सबसे अच्छा समय

यदि आप दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच का माना जाता है। इस समय यहां का मौसम सुहावना होता है, जो कि यहां घूमने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होता है।

दार्जिलिंग कैसे पहुँचे?

दार्जिलिंग पहुँचने के लिये आप बस का ट्रेन का और फ्लाइट का सहारा ले सकते हैं। आप अपनी लोकेशन और बजट के हिसाब से सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग में से किसी को भी चुन सकते हैं।

सड़क मार्ग– दार्जिलिंग पहुंचने के लिए आप बस का उपयोग भी कर सकते हैं। दार्जिलिंग मिरिक और कलिंगपोंग पहुंचने के लिए तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनल सिलीगुड़ी से बस सेवाएं आपको मिल जाएंगी। यदि आप दार्जिलिंग तक का सफर बस से करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सिलीगुड़ी पहुंचना होगा। यहां से आप सीट शेयरिंग बसों से या जीप से आप 3 से 3:30 घंटों के बीच में दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग– दार्जिलिंग से लगभग 88 किलोमीटर दूरी पर स्थित न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है, जो यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है। यह जंक्शन देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है और उत्तर पूर्वी राज्यों की तरफ जाने वाली सारी ट्रेनें यहां रूकती है।

हवाई मार्ग– दार्जिलिंग से लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर बागडोगरा हवाई अड्डा स्थित है जो कि यहां का निकटतम हवाई अड्डा है। इसके माध्यम से लगभग 3:30 घंटे की यात्रा के बाद दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि हवाई अड्डा देश के सभी मेट्रो सिटी के हवाई अड्डे से जुड़ा हुआ है।

दार्जिलिंग कैसे घूमे?

दार्जिलिंग घूमने के लिए आप यहाँ किराये से बाइक, किराये से Taxy या शेयरिंग taxy की सुविधा ले सकते हैं।यहाँ पर बाइक या स्कूटी बुक करा सकते हैं। इससे आप कम से कम खर्चे में अपनी मनपसंद जगह घूम सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप यदि स्कूटी लेते हैं तो एक दिन का किराया लगभग 500 से 700 रुपए के बीच होगा।

रेंट पर बाइक स्कूटी लेने के लिए आपसे यहां पर रिक्वायर्ड ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा और जब आप स्कूटी लौट आएंगे, तब आपको आपका डॉक्यूमेंट वापस मिल जाएगा, ऐसा यहां सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर होता है। सावधानी के लिए जब आप स्कूटी या बाइक लौट आए तो एजेंट के साथ अपना फोटो जरूर निकलवा ले ताकि किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो।

दार्जिलिंग घूमने में खर्चा

दार्जिलिंग में 2 दिन घूमने के लिए 2 लोगों के हिसाब से रुकने, खाने और परिवहन को मिला कर लगभग 5200  रुपए खर्च होंगे। यह खर्च आपके बजट और रुकने की जगह पर निर्भर करता है, यह कम भी हो सकता है और ज्यादा भी।

दार्जिलिंग घूमने पर साथ में क्या रखें?

कहीं भी घूमने जाने के लिये सबसे जरूरी चीज होती है पैसे, आप अपने साथ अपने बजट और घूमने के स्थान के हिसाब से पैसे साथ रखें। इसके अलावा सफर के लिये खाने पीने का कुछ हल्का फुल्का सामान और इमरजेंसी के लिये फर्स्ट ऐड बॉक्स और कुछ नॉर्मल सी दवाइयां, सफर के लिए ज़रूरी कागजात, यात्रा का टिकट साथ रखें।

FAQ

दार्जिलिंग कहाँ स्थित है?

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है।

दार्जिलिंग में घूमने लायक कौन कौन सी जगह हैं?

दार्जिलिंग में घूमने के लिए बहुत सारी जगह फेमस है जैसे कि टाइगर हिल, हैप्पी वैली, बरबतिया रॉक गार्डन, बतासिया लूप, सिमाना View point, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, लेपचा कंचन, गंगा व्यू प्वाइंट, रोपवे राइड, तीस्ता रेजेन्ट रिवर राफ्टिंग, ऑरेंज वैली चाय बागान इत्यादि।

दार्जिलिंग का फेमस फ़ूड क्या है?

दार्जिलिंग में खाने के लिए दम आलू, नागा व्यंजन, ट्रेडिशनल नेपाली थाली, सेल रोटी, चुरपी आदि चीजें फेमस है।

दार्जिलिंग फेमस क्यों है?

दार्जिलिंग अपने हिल स्टेशन, टॉय ट्रेन पार्क, नदियां, झरने चाय के बागानों और भारत की सबसे ऊंची रेलवे लाइन के लिए फेमस है।

दार्जिलिंग कैसे पहुचें?

आप अपनी सुविधा के अनुसार सड़क मार्ग यानी बस रेल मार्ग यानि की ट्रेन और हवाई मार्ग यानी की फ्लाइट से दार्जिलिंग आसानी से पहुंच सकते हैं।

दार्जिलिंग जाने में कितना पैसा खर्च होगा?

2 दिन की दार्जिलिंग की यात्रा के लिए 2 व्यक्तियों का खर्चा लगभग 5200 के आसपास होगा या खर्चा बढ़ भी सकता है और कम भी हो सकता है। निर्भर करता है आपकी रुकने की जगह खाने पीने का सामान और यदि आप यहां से कुछ खरीद कर ले जाना चाहते हैं तो वह अलग।

दार्जिलिंग जाने के लिए सबसे अच्छा मौसम कौन सा है?

दार्जिलिंग पहुंचने के लिए सबसे अच्छा मौसम है अप्रैल से लेकर अक्टूबर महीनों के बीच का। इन दिनों यहां का मौसम काफी खुशनुमा होता है, जो कि पर्यटकों के लिए सबसे अच्छी बात है।

निष्कर्ष

दोस्तों ऊपर दिए हुए आर्टिकल में हमने देखा कि दार्जिलिंग में घूमने की जगह ( Darjeeling Me Ghumne ki Jagah) कौन कौन सी है, वहां पहुंचने में कितना खर्चा आएगा?, दार्जिलिंग का प्रसिद्ध व स्थानीय भोजन और वहां घूमने से जुड़ी हुई हर एक चीज के बारे में हमने आपको बताया है।आपको यह लेख पसंद आया होगा और दार्जिलिंग घूमने से जुड़े सारे सवालों का जवाब भी मिल गया होगा।

यह भी पढ़े:

10+उत्तराखंड के हिल स्टेशन, खर्चा और जाने का समय

10+ कश्मीर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ शिमला में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ मसूरी में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment