10+ तेलंगाना में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Telangana Me Ghumne ki Jagah : तेलंगाना राज्य का नाम भारत के मुख्य राज्यों की सूची में आता है। तेलंगाना राज्य आंध्र प्रदेश से अलग होकर एक स्वतंत्र राज्य बना है।

तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने के लिए लंबे समय से कई आंदोलन चले आ रहे हैं, जिसके बाद आखिरकार तेलंगाना को एक अलग और स्वतंत्र राज्य का दर्जा दे दिया गया है। तेलंगाना राज्य भारत का एक ऐसा राज्य है, जो तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा एक समृद्ध राज्य है।

Telangana Me Ghumne ki Jagah
Image: Telangana Me Ghumne ki Jagah

तेलंगाना राज्य भारत देश में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। यह की अपनी संस्कृति, सभ्यता, रीति-रिवाज, खान-पान, रहन-सहन, वेशभूषा, प्रकृति, धरातल, स्थल, अत्यंत प्राचीन इमारतें, महल, गढ़, किले, दुर्ग, हवेलियां, झरोखे, ऊंचे-ऊंचे पहाड़। अद्भुत और आकर्षक मंदिर तथा अनेक सारे प्राचीन व आधुनिक दार्शनिक स्थल है। इन सभी की वजह से तेलंगाना भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में जाना चाहता है।

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

आज के इस लेख में हम आपको तेलंगाना में घूमने की कौन कौन सी जगह हैं? तेलंगाना का प्रसिद्ध भोजन क्या हैं? तेलंगाना में कहा पर रुके? तेलंगाना घूमने कब जाए? तेलंगाना कैसे पहुंचे? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में जानने को मिलेगे। इसके लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।

तेलंगाना में घूमने की जगह | Telangana Me Ghumne ki Jagah

तेलंगाना से संबंधित कुछ रोचक तथ्य

  • तेलंगाना राज्य का इतिहास भारत के आजादी के समय से जुड़ा हुआ है। उस समय तेलंगाना एक अलग राज्य बनाए जाने के लिए निरंतर आंदोलन किए जा रहा था, आखिरकार भारत सरकार ने हार मानकर वर्ष 2009 में तेलंगाना को एक अलग और स्वतंत्र राज्य बनाने की घोषणा कर दी।
  • बता दें कि हैदराबाद वर्ष 2024 तक आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य की राजधानी रहेगा, उसके बाद अमरावती को तेलंगाना की राजधानी बना दिया जाएगा।

तेलंगाना में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Telangana Tourist Places in Hindi)

अब अगर आपने तेलंगाना के बारे में बहुत कुछ जान लिया है और तेलंगाना घूमने के लिए जाने का विचार बना लिया है, तो इस आर्टिकल में तेलंगाना के बारे में जान लीजिए, जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं। उन जगहों पर क्या-क्या है? किस तरह से तेलंगाना जाएंगे? क्या खाएंगे? कहां रहेंगे? क्या कुछ करेंगे? सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से मिल जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ें –

रंगारेड्डी

तमिलनाडु राज्य में रंगारेड्डी जगह खूबसूरत पहाड़ियां, ऊंचे ऊंचे झरने एवं चमत्कारी मंदिर के लिए भारत भर में जाना जाता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। यहां की ऊंची ऊंची और खूबसूरत पहाड़ियां लोगों का मन मोह लेती है। यहां पर शांति से बहने वाली नदियों हैं, जो प्रकृति की शीतलता का एहसास कराती हैं।

Ranga Reddy
Image: Ranga Reddy

तेलंगाना के रंगारेड्डी में खूबसूरती का बेजोड़ नमूना देखने को मिलता है। रंगारेड्डी हर जगह अपनी खूबसूरती के कारण देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इनमें से मुख्य रूप से अनंत गिरी पहाड़ी, शिव लिंगम, शमीरपेट, हिमायत सागर बांध इसके अलावा अनेक सारे ऊंचे ऊंचे पहाड़ झरने बांध और चोटिया है, जो प्रकृति का वास्तविक स्वरूप अनुभव बनाते हैं।

वारंगल

तमिलनाडु में अनेक सारी ऐसी जगहें है, जो प्रकृति की दृष्टि से आकर्षित और ऐतिहासिकता के लिए जानी जाती हैं, उनमें से एक है वारंगल। बता दें कि तेलंगाना घूमने के लिए आने वाले पर्यटक यहां पर जरूर आते हैं। यह एक अत्यंत प्रसिद्ध, प्राचीन और आकर्षक स्थल है।

Warangal
Image: Warangal

यहां पर अनेक सारे प्राचीन मंदिर और किले बने हुए हैं, इस जगह पर प्राचीन किले, भवन मंदिर के अलावा खूबसूरत जंगल और विशालकाय पहाड़ है। यहां पर आपको वन्य जीव अभ्यारण देखने को मिल जाएंगे।

हैदराबाद

हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है। इसके अलावा हैदराबाद भारत का पांचवा सबसे बड़ा शहर भी है। हैदराबाद भारत का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त शहर है।‌ लेकिन यहां पर आपको घूमने के लिए पर्यटन की दृष्टि से अनेक तरह से केंद्र और स्थान मिलेंगे, जो आपको बेहतरीन अनुभव करवा सकते हैं।

Hyderabad
Image : Hyderabad

बता दें कि गोलकुंडा फोर्ट यहां का अत्यंत प्राचीन और शौर्य वीरता की कहानी बयां करता एक जीता जाता उदाहरण है। यहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं, इसके अलावा “रामोजी फिल्म सिटी” यह फिल्म सिटी अत्यंत खूबसूरत और आकर्षक का केंद्र है।

आदिलाबाद

तेलंगाना घूमने आने वाले टूरिस्ट आदिलाबाद का सफर जरूर तय करते हैं, क्योंकि यह जगह प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ तेलंगाना में भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यहां पर तेलंगाना राज्य का सबसे ऊंचा झरना स्थित है, जो पर्यटकों की दृष्टि से आकर्षक का प्रमुख केंद्र है।

Adilabad
Image: Adilabad

आदिलबाद अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसकी खूबसूरती को कुंतला वॉटरफॉल, सरस्वती मंदिर, महात्मा गांधी, कला आश्रम, प्राणहिता वन्य जीव अभ्यारण, शिवाराम वन्य जीव अभ्यारण, कव्वाल वन्य जीव अभ्यारण यह सभी मिलकर आदिलबाग की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं।

यह भी पढ़े  : 10+ सिक्किम में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

मेदक

तेलंगाना राज्य का मेदक शहर काफी आकर्षक है।यह शहर अपने आप को हिंदू तथा मुस्लिम स्थापत्य शैली के आधार पर उजागर करता है। यहां पर पर्यटकों की दृष्टि से घूमने हेतु अनेक सारे प्राचीन स्थल, मंदिर, संग्रहालय तथा जगहें है, जहां पर पर्यटक फलीभूत हो सकते हैं।‌

Medak
Image: Medak

इस शहर में पर्यटक की दृष्टि से घूमने के प्रमुख स्थान – राम लिंगेश्वर मंदिर, पुरातत्व संग्रहालय, श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर, कोठी लिंगेश्वर स्वामी मंदिर, लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर, पोखराम वन्य जीव अभ्यारण, अल्लाद्रुग पूजा का स्थान, सिद्दीपेट धार्मिक स्थान तथा गौतम गुट्टा हिल आदी हैं।

संगारेड्डी

यह एक अत्यंत खूबसूरत शहर है। यहां पर आपको प्राचीन मंदिर और भवन के अलावा ऐसे स्थान भी देखने को मिलेंगे, जो आपको प्रकृति का वास्तविक अनुभव करवाएंगे। यहां पर पर्यटन की दृष्टि से घूमने के लिए अनेक सारे ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जो ऐतिहासिकता की दृष्टि से मुख्य स्थान रखते हैं।

Sangareddy
Image: Sangareddy

यहां पर श्री मलिकार्जुन स्वामी मंदिर, दुर्गा देवी मंदिर, श्री काशी विश्वेश्वर मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, मंजीरा वाइल्डलाइफ, मंजीरा डैम इसके  अलावा अनेक सारी पहाड़िया और पहाड़ भी हैं, जो आपको वहां के खूबसूरत और आकर्षक प्रकृति का अनुभव करवाएंगे।‌

निजामाबाद

निजामाबाद तेलंगाना राज्य का एक धार्मिक शहर है, जो खूबसूरती का एक बेजोड़ नमूना है। यहां पर अनेक सारे प्राचीन मंदिर, स्मारक, किले, भवन, महल व इमारतें देखने को मिल जाएगी, जिन पर की हुई अद्भुत नक्काशी एवं कलाकृति भारतीय वास्तुकला को प्रदर्शित करती है।

Nizamabad
Image: Nizamabad

निजामाबाद में श्री राम सागर बांध, निजाम सागर बांध, डोमाकोडा का किला, श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर, निजामाबाद का किला, अशोक सागर, नीलकंठेश्वर मंदिर, इत्यादि अनेक सारे प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर, इमारतें, स्मारक और झिले मौजूद है, जहां ऐतिहासिकता और प्रकृति का बेजोड़ नमूना देखने को मिलता है।

खम्मम

तेलंगाना राज्य के प्रसिद्ध तथा आकर्षक केंद्रों में खम्मम भी शामिल है। यहां पर प्राचीन समय में राजाओं की राजधानी हुआ करती था। ‌यहां पर आने के सारे राजाओं ने राज किया था। कहा जाता है कि यहां पर बना हुआ राजशाही भवन 1000 साल पुराना हैं।

Khammam
Image :Khammam

खम्मम के मुख्य रूप से चार चांद लगाने वाले स्थान में किन्नर साहनी, वन्य जीव अभ्यारण तथा वन्य जीव जीप सफारी है। यहां पर इन जगहों को देखने के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। यह एक अत्यंत प्रसिद्ध और आकर्षक का केंद्र है, जो आपको आश्चर्यचकित जरूर करेगा।

रामागुंडम

तेलंगाना घूमने जाने वालों को रामागुंडम जरूर जाना चाहिए, यहां पर पर्यटकों की दृष्टि से अनेक सारे ऐसे स्थल और स्थान उपलब्ध हैं, जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इन स्थानों में मंदिर, महल, गढ़, दुर्ग, हवेलियां तथा बांध और पहाड़ी चोटीया शामिल है। यहां पर आने वाले पर्यटकों का मनमोहित हो जाता है। इसी बात से आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं।

Ramagundam
Image: Ramagundam

रामागुंडम में वैसे तो अनेक सारे प्राचीन मंदिर, भवन,‌ स्मारक, दुर्ग, पहाड़ एवं बांध उपलब्ध है, जो खूबसूरती का एहसास कराते हैं। लेकिन यहां पर मुख्य रूप से रामागुंडम बांध तथा रामामंदिर अत्यंत प्राचीन और आकर्षक हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं। यहां पर आने वाले पर्यटक मोहित हो जाते हैं तथा काफी समय तक यहां रुकते हैं।

करीमनगर

हर वर्ष तेलंगाना घूमने के लिए देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटक तेलंगाना की खूबसूरत जगह करीमनगर जरूर आते हैं। यह एक अत्यंत ऊंची पहाड़ की चोटी पर स्थित नगर है, जो प्रकृति प्रेमियों को स्वर्ग का एहसास कराते हैं। यहां पर एक वन्य जीव अभ्यारण भी बना हुआ है।

Karimnagar
Image :Karimnagar

यदि आप करीमनगर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता देंगे यहां पर जगतील किला, रामगिरी किला, मनी किला, नौका विहार, मनियर बांध, नागुनुर किला, नागुनुर मंदिर, कोंडागट्टू अंजनेया स्वामी मंदिर इत्यादि प्राचीन और आकर्षक मंदिर बने हुए हैं, जिसके लिए करीमनगर जाना चाहता है।

तेलंगाना में घूमने का सही समय

अगर आपने भी अब तक तेलंगाना राज्य में घूमने का मन बना लिया है? तो अब आपको यह जान लेना चाहिए कि तेलंगाना में घूमने के लिए जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है?

अब तक आपने तेलंगाना घूमने का मन बना लिया है? तो हम आपको बता दें कि आपको तेलंगाना के लिए “नवंबर से फरवरी” के बीच ही जाना चाहिए। नवंबर से फरवरी के बीच सर्दियों का मौसम होता है और सर्दियों के मौसम में तेलंगाना की यात्रा काफी आनंदमय और मंगलमय होने वाली है।

आप तेलंगाना में इस दौरान काफी अच्छी तरीके से मौज मस्ती करके घर लौटने वाले हैं, क्योंकि तेलंगाना एक अत्यंत गर्म इलाका है। लेकिन इस राज्य में पर्यटकों की दृष्टि से आकर्षक के अनेक केन्द्र मौजूद हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसलिए आप सर्दियों के दिनों में नवंबर से फरवरी के बीच कभी भी जाते हैं? तो आपको काफी आनंद आने वाला है।

तेलंगाना में रुकने की जगह

आप तेलंगाना में घूमने के लिए जा रहे हैं? तो आपको यहां पर रोकने हेतु अनेक सारे होटल और कमरे मिल जाएंगे, जहां पर आप विश्राम कर सकते हैं, रह सकते हैं। आपको बता दें कि तेलंगाना में घूमने के दौरान आप रुकने के लिए ऑनलाइन ही होटलें बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन ही आप किसी भी होटल में रुक सकते हैं।

आप अपनी इच्छा के अनुसार, अपने बजट के अनुसार, कोई भी होटल और कमरे का चयन कर सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर हैं, कि आपको कितने बजट की और कैसा होटल में कमरा चाहिए? वैसा आप अपनी इच्छा के अनुसार ले सकते हैं।

लेकिन कुछ होटल में ऐसी है जो नाम से ही मशहूर है। उन होटलों में आप चाहे तो घूमने के दौरान रुक सकते हैं। प्रमुख होटलों के नाम इस प्रकार है- होटल बसेरा, यात्री निवास, होटल ताज ट्रिस्टार, असरानी इंटरनेशनल होटल, होटल सप्तगिरि तथा ऐसे ही अनेक सारी छोटी-बड़ी और नामचीन होटले तेलंगाना में मौजूद है।

यह भी पढ़े  :10+केरल में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

तेलंगाना में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन

आप भारत या किसी और देश से हो आपको तेलंगाना में हर तरह के वह सभी खाने मिल जाएंगे, जो आमतौर पर सभी जगह पर मिलते हैं। यहां पर मिलने वाले खाने का स्वाद ऐसा है कि आप खाना खाते समय अपनी अंगुलियां ही चाटते रह जाएंगे, तेलंगाना का मुख्य तथा राज्य भोजन चावल तथा चावल से बना हुआ आहार है, तो आइए यहां के भोजन के बारे में जान लेते हैं।‌

तेलंगाना में अनेक सारे भोजन तथा व्यंजन मौजूद है, जो कुछ इस प्रकार है तेलंगाना में मिलने वाले भोजन – हैदराबादी बिरयानी, बन्धु लड्डू, पायसम, कबाब, शीर खुरमा, प्याज पकोड़े, वाडस, कोडी पुलुसु, अप्पादम, इडली, कोडी इगुरू, बोब्बाल्टू, पुथरेस्कुलु, गोंगुरा मटन व मोगलाई शवर्मा तथा और भी अनेक सारे स्थानीय भोजन उपलब्ध हैं, जिनका आप लुफ्त उठा सकते हैं।‌

यदि आपको इन सभी स्थानीय खानों में रुचि नहीं है, यह सभी खाने आपको पसंद नहीं आते हैं? तो उसी स्थिति में आप दूसरा खाना भी खा सकते हैं, जो आपको भारत के किसी भी राज्य और शहर में बड़ी होटलों में मिल जाता है। जैसे – चाइनीस, पिज़्ज़ा, बर्गर, इटालियन,  वडापाव, शैवपुरी, भजी इत्यादि। इसके अलावा अनेक सारे वे सभी खाद्य सामग्री जो संपूर्ण भारत में बड़ी बड़ी होटलों में मिलती है और वह भारत में प्रसिद्ध है।

तेलंगाना कैसे पहुंचे?

तेलंगाना आप किसी भी लोकल बस में ट्रेन में या फिर फ्लाइट में अपनी सुविधानुसार और अपनी इच्छा अनुसार जा सकते हैं। यदि आपको कुछ ही समय में तेलंगाना पहुंचना है? तो उस स्थिति में आप फ्लाइट से जा सकते हैं, क्योंकि फ्लाइट आपको तकरीबन 1 से 2 घंटे के बीच में तेलंगाना पहुंचा देगी। भारत के प्रत्येक शहरों में हवाई अड्डा यानी एयरपोर्ट बने हुए हैं, जहां से भारत के प्रत्येक शहर में आवागमन होता है। आप अपने शहर से किसी भी शहर के लिए फ्लाइट से जा सकते हैं।

तेलंगाना घूमने के लिए बस के द्वारा जाना चाहते हैं? तो आप जा सकते हैं। भारत के सभी शहरों से तमिलनाडु के लिए बस सेवा उपलब्ध है। बस के जरिए आप तेलंगाना जा सकते हैं, इसमें आपको 2 दिन तक का समय लग सकता है।

यदि आप तेलंगाना घूमने जाने के दौरान बीच में आने वाले सभी राज्य और क्षेत्र को देखना चाहते हैं वातावरण और प्रकृति का रूप उठाना चाहते हैं, तब उस स्थिति में आपको ट्रेन का टिकट बुक करवाना चाहिए, क्योंकि ट्रेन हमेशा सबसे आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा करवाती हैं। आप भारत के किसी भी कोने से तेलंगाना घूमने के लिए जाएंगे तो उस दौरान अनेक बिच में पहाड़, झरने, नदियां, शहर, ब्रिज, गांव, कस्बे आएंगे, जिन्हें आप बीच में देख सकते हैं उन सभी का लुफ्त उठा सकते हैं।

FAQ

तेलंगाना में घूमने की जगह कौन-कौन सी हैं?

तेलंगाना में घूमने की अनेक सारी जगह है जिसमें प्राकृतिक स्मारक, मंदिर, किले, महल, दुर्ग, गढ़, हवेलियां, बांध तथा अनेक सारे प्राचीन व अत्याधुनिक स्थल हैं, जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित करते हैं। यहां पर पर्यटन खींचे चले आते हैं। इन सभी के बारे में हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है।

तेलंगाना घूमने जाने हेतु सही समय कौनसा है?

यदि आप तेलंगाना घूमने जाने का सोच रहे हैं? तो आपको नवंबर से फरवरी माह के बीच जाना चाहिए, क्योंकि इस दौरान भारत में सर्दी ऋतु होती है। इन दिनों तेलंगाना में घूमने के दौरान आपको कोई तकलीफ नहीं होगी, आपकी यात्रा आरामदायक रहेगी।

तेलंगाना घूमने जाने के दौरान वहां पर कहां पर रुके?

आप तेलंगाना में घूमने के लिए जा रहे हैं तो वहां रहने की फिकर मत करें? क्योंकि वहां पर अनेक सारे होटल है, जिसमें आप रह सकते हैं। इनमें फाइव स्टार होटल और अनेक प्रकार के लग्जरी होटल भी शामिल है।

क्या बाइक लेकर तेलंगाना जा सकते हैं।

शायद यह विकल्प बेहतर नहीं है, क्योंकि यदि आप तेलंगाना से बहुत दूर रहते हैं? तो तेलंगाना तक पहुंचने में तकरीबन 2 दिन तक का समय भी लग सकता है। इस दौरान बाइक पर अत्यधिक पेट्रोल खर्च होगा तथा प्रत्येक 60-70 किलोमीटर बाद बाइक को कुछ समय के लिए रोकना पड़ेगा, विश्राम भी करना पड़ेगा। लगातार कहीं घंटे चलाने के बाद आप भी थक जाएंगे। इसलिए आपको भी आराम करना पड़ेगा। ऐसा करते हुए आपको तेलंगाना पहुंचते पहुंचते लगभग 5-7 दिन हो जाएंगे और आपका खर्चा भी बहुत ज्यादा आ जाएगा। इससे भी बड़ी बात इस दौरान आपको जोखिम भी हो सकता है।

निष्कर्ष

तेलंगाना घूमने की जगह कौन-कौनसी है? से लेकर तेलंगाना में घूमने के लिए कैसे जाएंगे? और कहां पर रहेंगे? वहां पर क्या खाएंगे? यह सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताई हैं। इस आर्टिकल को लास्ट तक आप पढ़ेंगे तो तेलंगाना के बारे में सब कुछ जान लेंगे जो आपको तेलंगाना घूमने जाने के दौरान पता होनी चाहिए।‌ इस दौरान हमने आपको तेलंगाना में घूमने की सभी प्रकार की जगहों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैं।

आपको यह भी बताया है कि तेलंगाना में खाने के लिए क्या-क्या मिलेगा?, रहने के लिए क्या करना होगा? और जाने के लिए आपको कैसे जाना होगा? उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी हुई यह जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी। यदि आपका कोई प्रश्न है या आपको कोई कंफ्यूजन है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। जल्द से जल्द हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े :

10+हैदराबाद में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+कानपुर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+वडोदरा में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+आगरा में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment