सोलो ट्रेवल टिप्स जो आपकी ट्रिप को बना देगी रोचक और मजेदार

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लगभग हर व्यक्ति तनावग्रस्त है, लोग अपनी जिंदगी से कभी-कभी बोर हो जाते हैं या फिर समस्याएं उनका पीछा नहीं छोड़ती। तब ऐसी स्थिति में लोगों को मानसिक शांति की जरूरत होती है।

आज के समय में मेंटल हेल्थ को सही रखना हर एक व्यक्ति की सबसे बड़ी जरूरत है। आपकी मेंटल हेल्थ को सही रखने और जीवन में फिर से आनंद की फुहार लाने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कहीं घूमने निकल जाना।

यात्रा तो हम सभी करते हैं, फैमिली के साथ, दोस्तों के साथ, ऑफिस के लोगों के साथ। लेकिन यदि आप बहुत सारे फायदे अपनी मुट्ठी में बंद कर लेना चाहते हो तो आज का यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है, यदि आप मेंटल हेल्थ को सही रखना चाहते हैं तो आप सोलो ट्रैवलिंग करें।

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now
Solo Travel Tips in Hindi
Image: Solo Travel Tips in Hindi

सोलो ट्रैवलिंग का अर्थ है अकेले यात्रा पर निकलना। इसके एक नहीं कई सारे फायदे हैं। यदि आप अकेले यात्रा पर जाना पसंद करते हैं या फिर आप अकेले यात्रा करना सीखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

किसी भी जगह की यात्रा पर जाने से पहले यदि हमें उसकी कुछ टिप्स के बारे में पता चल जाए या फिर कहीं जाने की तैयारी कैसे करनी है? वह पता चल जाए तो यात्रा पर जाना आसान हो जाता है।

इस आर्टिकल में सोलो ट्रैवलिंग की कुछ बहुत जरूरी टिप्स देने वाले हैं। तो आइए बिना समय गवाएं इस आर्टिकल को पढ़ते हैं और सोलो ट्रैवलिंग टिप्स के बारे में विस्तार से जानते है।

सोलो ट्रेवल टिप्स (Solo Travel Tips in Hindi)

योजना

सोलो ट्रैवलर टिप्स का सबसे पहला और महत्वपूर्ण चरण योजना बनाना है। किसी भी जगह की यात्रा पर निकलने से पहले सबसे जरूरी है उसकी योजना बनाना यानी की प्लानिंग करना।

आपको किस जगह जाना है?, कितने दिन रुकना है?, किसी होटल या रिसॉर्ट या आश्रम या होमस्टे जहां भी आप रुकना चाहते हैं, वहां आप कितने दिन रुक सकते हैं।

अपने बजट के अनुसार अनुमान लगाकर प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है। जिस डेस्टिनेशन या गंतव्य को आप जा रहे हैं, वहां जाने की, वहां रुकने की और वहां से लौट कर आने की पूरी प्लानिंग यदि आप पहले से करके रखते हैं तो यात्रा करना आपके लिए बहुत आसान हो जाता है।

जगह की जानकारी

जिस भी जगह आप जाना चाहते हैं, उस जगह की पूरी जानकारी लेना बहुत आवश्यक है। अपनी घूमने जाने की जगह की पूरी जानकारी आप इंटरनेट से सर्च करके मैप्स देखकर आसानी से जान सकते हैं।

जहां आप जा रहे हैं, वहां की पूरी और सही जानकारी आपके पास होना बहुत जरूरी है।

जैसे कि वह जगह आपकी लोकेशन से कितनी दूर है?, वहां का मौसम आपके अकेले के जाने के लिए अनुकूल है या नहीं?, उस जगह में कौन सी भाषा बोली जाती है? या वहां की व्यक्ति या गाइड आपकी कौन सी भाषा समझ पाएंगे?, उस जगह के कुछ चुनिंदा होटल्स या रिसॉर्ट की जानकारी जहां आप रुकना चाहते हैं, उस जगह से संबंधित जितनी भी घूमने की जगह है जैसे कि मंदिर, चर्च, पार्क, वाटर फॉल, रिवर, लेकव्यू इत्यादि की जानकारी।

यदि आपको पहले से इन सारी चीजों की जानकारी होती है तो आप हर जगह के बारे में पहले से जान पाएंगे और सतर्क भी रहेंगे।

यात्रा पर जाने के लिए माध्यम का चयन

अगर आप कहीं भी जाने की यात्रा बना रहे हैं तो अपनी योजना में वहां जाने के माध्यम पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। आप जिस भी जगह पर जा रहे हैं, वहां तक पहुंचने के लिए बस, ट्रेन, फ्लाइट या जो भी निजी साधन उपलब्ध है, उसके बारे में सबसे पहले पता लगाएं।

उसके बाद आप अपने बजट के अनुसार किसी भी माध्यम का चयन कर सकते हैं। हालांकि बस आप के लिए सस्ता हो सकता है लेकिन इससे काफी थकाऊ यात्रा होता है। इसके साथ ही बस में ट्रेवलिंग करने से बहुत से लोगों को वोमिटिंग जैसी समस्या भी आती है।

ट्रेन के जरिए यात्रा आपके लिए सस्ती और सुलभ हो सकती है लेकिन ट्रेन के जरिए आपको अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में ज्यादा समय लगता है।

वहीं अगर आपका बजट अच्छा खासा है और आप जल्दी से जल्दी अपने यात्रा के स्थान पर पहुंचना चाहते हैं तो आप फ्लाइट का भी चयन कर सकते हैं।

आप तीनों ही माध्यम में से किसी भी माध्यम का चयन करके ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं।

होटल बुकिंग करें

आप कहीं की भी ट्रैवलिंग कर रहे हैं अगर दो से तिन दिन की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो वहां पर ठहरने के बारे में सोचना जरूरी होता है।

वैसे आज के समय में हर जगह पर आपको एक से बढ़कर एक होटल मिल जाते हैं। सस्ते से महंगे हर तरह के होटल आपको विभिन्न सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहते हैं।

वैसे सबसे जरूरी चीज कि आज के ऑनलाइन समय में होटल का बुकिंग अपनी यात्रा पर जाने से पहले ही कर सकते हैं। ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन होटल बुकिंग करना ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

क्योंकि बहुत बार सीजन के समय जिस होटल में आपको रूम चाहिए होता है, वहां पर रूम मिलना मुश्किल होता है और अगर मिलता भी है तो काफी महंगे दाम में रूम मिलता है।

इसके अतिरिक्त होटल बुकिंग कर रहे हैं तो अपने बजट को ध्यान में जरूर रखें। सस्ते के चक्कर में आकर कहीं आप गलत लोकेशन पर होटल बुक ना कर लें। बजट के साथ होटल में मिलने वाली सुविधाओं का भी ध्यान रखें।

मौसम संबंधी जानकारी

जिसकी जगह घूमने निकल रहे हैं, वहां के मौसम की जानकारी होना बहुत जरूरी है। मौसम के हिसाब से आप अपने कपड़े रख सकते हैं।

इसके अलावा यदि मौसम खराब होने सुनामी या तूफान या किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा आने की आशंका हो तो आप कुछ समय के लिए जाना कैंसिल भी कर सकते हैं।

कम लगेज

यदि आप अकेले यात्रा पर निकल रहे हैं तो सबसे जरूरी चीज है आपके साथ कम सामान का होना पूरी कोशिश करें कि आप अपने साथ कम से कम सामान ले जा पाए।

यदि आप एक बैग से काम चला सकते हो तो बहुत ही अच्छी बात है कम सामान होने से आपको कहीं भी यात्रा करने में कोई असुविधा नहीं होगी और आप एक बैग आराम से कहीं भी ले जा पाएंगे।

इसके साथ ही यदि आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो कम सामान में वहां भी आसानी होगी।

सोलो ट्रेवल के दौरान क्या करें?

नई चीज़ें सीखें

अगर आप कहीं पर भी अकेले घूमने जा रहे हैं तो उस जगह के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने, वहां की संस्कृति और वहां के रीति रिवाज से अच्छे तरीके से परिचित हो सकते हैं।

आप उस जगह के भाषा को सीखने की कोशिश कर सकते हैं। अगर वह जगह किसी विशेष कला के लिए प्रसिद्ध है तो आप उस कला को सीखने की कोशिश कर सकते हैं।

अगर कोई जगह किसी विशेष कारण से प्रख्यात है तो आप उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करके अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

नई जगह को एक्सप्लोर करें

यदि आप किसी जगह पर अकेले यात्रा पर जा रहे हैं तो वहां पर निश्चित ही बहुत सारे घूमने लायक स्थान होंगे। आप वहां के खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं, वहां के खूबसूरत दृश्य के फोटो को यादगार के रूप में अपने कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त ज्यादातर किसी भी जगह के प्रमुख घूमने लायक स्थानों की ही जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध रहती है। अगर आप ज्यादा से ज्यादा वहां की जानकारी पाना चाहते हैं, वहां के स्थानीय लोगों से संपर्क कर सकते हैं।

क्योंकि स्थानीय लोगों को प्रमुख जगहों के अतिरिक्त भी ऐसे कई जगहों के बारे में मालूम होता है, जो ज्यादा प्रसिद्ध नहीं होता। आप ऐसे जगह को भी एक्सप्लोरर कर सकते हैं।

स्वादिष्ट भोजन का आनंद लें

आप कहीं की भी यात्रा करें अगर वहां का भोजन स्वादिष्ट हो तो आपकी यात्रा और भी आनंददायक बन जाती है। आप कहीं भी घूमने जा रहे हैं तो वहां के स्थानीय भोजन का स्वाद जरूर लें।

वैसे तो किसी भी जगह पर बहुत सारे रेस्टोरेंट होटल होते हैं, लेकिन ज्यादातर भोजन में स्वाद आपको स्ट्रीट फूड में ही मिलता है। आप जहां भी जगह जा रहे हैं, वहां के स्थानीय भोजन को एक्सप्लोरर कर सकते हैं।

कलाकृतियों की शॉपिंग

अगर आप सोलो ट्रैवलिंग पर निकल रहे हैं और अगर आप किसी ऐतिहासिक जगह पर जा रहे हैं तो यादगार के रूप में वहां की कोई एंटीक पीस खरीद सकते हैं।

इसके अतिरिक्त बहुत जगह पर आपको वहां के संस्कृति और कल्चर को दिखाते हुए कई हस्तकला, कलाकृतियां देखने को मिलती है आप उन्हें भी यादगार के रूप में खरीद सकते हैं।

हिचहाइकिंग

सोलो ट्रैवलिंग में Hitchhiking काफी प्रसिद्ध शब्द  है। हिचहाइकिंग का अर्थ होता है लंबी दूरी के लिए लिफ्ट लेना बिल्कुल फ्री में। बहुत से लोग फ्री में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए भी हिचहाइकिंग करते हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ जगह जहां पर पहुंचने के लिए साधन उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम किसी भी अन्य व्यक्ति से लिफ्ट मांग सकते हैं।

लेकिन हिचहाइकिंग करने के चक्कर में कभी भी अपने सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। बहुत बार इसके लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

Couchsurfing

Couchsurfing सोलो ट्रैवलिंग करने वाले लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इसके जरिए आप होटल में ठहरने के महंगे खर्चे से बच सकते हैं।

इसके जरिए आपको मुफ्त में ठहरने और खाने की सुविधा आपकी यात्रा के दौरान मिल जाती है। couchsurfing एक website है। इसके साथ ही इसका एप्लीकेशन भी है, जो वैश्विक रूप से सोलो यात्रियों को आतिथ्य सत्कार के तहत फ्री में ठहरने की जगह उपलब्ध कराता है।

यहां पर आपको पैसे भी देने नहीं पड़ते हैं बस इसके बदले में आपको भी किसी और को ऐसी ही सुविधा देकर अपने कल्चर को साझा करना पड़ता है और अतिथि देवो भव की कहावत को चरितार्थ करना होता है।

हालांकि इसका एक नुकसान भी है कि यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां पर हमें इसके होस्ट की पूरी और विश्वसनीय जानकारी नहीं होती है।

इसीलिए बुकिंग रिक्वेस्ट भेजने से पहले होस्ट की पूरी प्रोफाइल और लोगों के द्वारा दी जाने वाली इसकी रिव्यू को भी जरूर चेक करना चाहिए।

सोलो ट्रेवल करते समय साथ में रखने वाली जरूरी चीजें

अकेले यात्रा पर निकलने से पहले आपको यह बात दिमाग में रखनी होगी कि सारी चीजें आपको खुद ही याद करके पैक करनी होंगी और पूरी यात्रा के दौरान आप अकेले होंगे तो कोई भी ऐसी वस्तु ना रह जाए जो आपके लिए बहुत आवश्यक हो।

आपकी जरूरत के वक्त आपके पास ना हो जरूरी चीजों में आपके ट्रैवलिंग से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट या वीजा आपकी आईडी प्रूफ, आईडी प्रूफ की ओरिजिनल और डुप्लीकेट कॉपी दोनों आपके पास होनी जरूरी है।

इसके अलावा मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, ब्लूटूथ स्पीकर, ईयर फोन, एक्स्ट्रा शूज और socks, एक बुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इसके अलावा कैश भी होना जरूरी है।

इसके अलावा यदि आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो पानी की बोतल जैसी जरूरी चीज ले जाना ना भूलें। यात्रा से संबंधित कुछ जरूरी चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं:

  • मोबाइल चार्जर- किसी भी जगह की यात्रा पर जाने से पहले आपके पास फोन चार्ज करने के लिए एक चार्जर होना बहुत जरूरी है।
  • पावर बैंक- यदि आप अकेले यात्रा पर निकले हैं और यदि आपका मोबाइल चार्जर काम करना बंद हो जाए तो पावर बैंक एक बहुत बड़ी मदद साबित होती है। इससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाता है और बैटरी लो की समस्या नहीं रहती।
  • मोबाइल में बैलेंस- आपके मोबाइल में पर्याप्त बैलेंस होना बहुत जरूरी होता है सफर के दौरान हर समय आपको अपने फैमिली वालों के टच में रहना होता है और इसके अलावा कभी-कभी किसी विशेष व्यक्ति से यात्रा से संबंधित जानकारी लेनी होती है तब उसके लिए आपके फोन में रिचार्ज होना बहुत जरूरी है।
  •  कैश – क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड और डिजिटल युग के समय में भी आपके पास कुछ नगद पैसों का होना भी जरूरी होता है। किसी भी जगह की यात्रा पर जाने से पहले एटीएम कार्ड के साथ-साथ कुछ अमाउंट में कैश जरूर साथ रखें।
  • इनिशियल डाक्यूमेंट्स- यात्रा पर जाने से पहले आप अपने साथ यात्रा से संबंधित सारे डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल और डुप्लीकेट दोनों रूपों में जरूर साथ ले जाएं। किसी इमरजेंसी के समय यदि डुप्लीकेट डाक्यूमेंट्स हो जाते हैं तो आपकी ओरिजिनल डॉक्युमेंट आपके पास रहेंगे और यदि ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स खो जाते हैं तो डुप्लीकेट डाक्यूमेंट्स की मदद से आप फिर से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट निकलवा सकते हैं।
  • ईयर फोन – सफर के दौरान आप म्यूजिक सुनना चाहते हो या कोई मूवी एंजॉय करना चाहते हो और आसपास किसी को डिस्टर्ब भी ना हो, इसके लिए आपके पास हेडफोन या ईयर फोन होना बहुत जरूरी है।
  • ब्लूटूथ स्पीकर- यात्रा के दौरान स्पेशली ट्रेन के सफर में आपके पास म्यूजिक एंजॉय करने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर का होना बहुत जरूरी है। यदि आप म्यूजिक का भरपूर आनंद लेना चाहते हो तो ब्लूटूथ स्पीकर जरूर साथ ले जाएं।
  • अगर आप कहीं अकेले घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो अपने साथ एक कैमरा भी जरूर रखें। क्योंकि किसी भी जगह की यात्रा कर रहे हैं तो यादगार के रूप में खूबसूरत तस्वीरें जरूर लें। वैसे मोबाइल भी कैमरा  का काम कर सकता है लेकिन अगर आप खास करके तस्वीरें खींचने के शौकीन है तो आपको अपने साथ कैमरा जरूर रखना चाहिए इससे तस्वीरों की क्वालिटी अच्छी आती है।
  • अगर आप सोलो ट्रैवलिंग पर जा रहे हैं और आपको किसी भी तरह की हेल्थ समस्या है तो अपने साथ आवश्यक मेडिसिन जरूर रखें। अगर किसी भी तरह की समस्या नहीं भी है तभी आपको एक घरेलू मेडिसिन कीट जरूर रखना चाहिए, जिसमें पेट दर्द, बुखार, सर दर्द, एसिडिटी, एलर्जी, जुखाम इत्यादि की दवा जरूर होनी चाहिए।
  • एक्स्ट्रा शूज और सॉक्स सफर के दौरान आप बार-बार एक ही तरह के सॉक्स नहीं पहन सकते और आप इन्हें धो भी नहीं पाते इसीलिए एक्स्ट्रा सॉक्स रखकर ले जाए। इसके अलावा किसी कंडीशन में यदि आपके जूते गीले हो जाते हैं तो बिना देरी किए आपके पास रखें एक्स्ट्रा जूते पहनकर आप समय बचाते हुए यात्रा कर सकते है।
  • मैप्स रीडिंग- सफर के दौरान एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन जाने के लिए आपके पास मैप समझने की क्षमता भी होनी चाहिए। गूगल मैप को देखना और एग्जैक्ट लोकेशन का पता लगाना और उस लोकेशन के पूरे रास्ते को ट्रेस करते हुए नियत स्थान पर पहुंचना आपकी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर सकता है।
  • बुक- सफर के दौरान आप बोर ना हो इसके लिए आपके पास एक बुक होनी जरूरी है बुक रीडिंग करते-करते अब आराम से सफर के दौरान लगने वाला समय आसानी से निकाल सकते हैं। इसके अलावा इसका एक और फायदा है कि एक सफर के दौरान आपकी एक बुक आसानी से कंप्लीट हो सकती है।
  • पासपोर्ट या वीजा- किसी भी सफर की यात्रा पर जाने से पहले यह तय कर लेना कि आप हवाई मार्ग के द्वारा यात्रा कर रहे हैं तो आपके पास पासपोर्ट या वीजा इस यात्रा के लिए जो भी दस्तावेज जरूरी हो वह होना आवश्यक है।

 सोलो ट्रैवलिंग के फायदे

  • अकेले यात्रा करना एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है। इससे आप के जिंदगी को देखने का नजरिया बदल जाता है।
  • नई जगह घूमने से नए अनुभव इकट्ठे होते हैं और आप वहां की नई-नई संस्कृतियों और नए लोगों से मिल पाते हैं और उन्हें जान पाते हैं।
  • सोलो ट्रैवलिंग से हमारे मन का डर खत्म होता है। ज्यादातर ट्रैवलिंग हम अपने परिवार के साथ करते हैं, जिसके कारण अकेले बाहर जाने में हमें संकोच होता है। लेकिन अगर आप सोलो ट्रैवलिंग करने की हिम्मत दिखाते हैं तो एक ही ट्रैवलिंग में आपके अंदर काफी ज्यादा आत्मविश्वास आ जाता है।
  • आपकी फ्रीडम यानी स्वतंत्रता को बढ़ावा मिलता है। यदि आप stressed है तो आपके तनाव का स्तर भी कम होगा।
  • अकेले यात्रा करने पर जो सीख शांति और अनुभव मिलेगा, उसकी खुशी काफी लंबे समय तक रहने वाली होती है।
  • जिसकी जगह आप घूमने जा रहे हैं, वहां के लोकल से बात करना और यात्रा के दौरान नए दोस्त बनते हैं।
  • अकेले ट्रेवल करने से आप चीजों को और ध्यान से देखते हैं और अच्छे से घूम पाते हैं।
  • सोलो ट्रैवलिंग की सबसे खास बात यह है क्या आप हर समय नई चीजें सीख पाते हैं।
  • अकेले यात्रा पर निकलने से आपका खर्च भी कम होता है जैसे कि यात्रा की टिकट बुक करना इत्यादि से पैसों की बचत आसानी से हो जाती है।
  • अकेले ट्रेवल करनी से आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं जब आपका जहां जाने का मन करता है और वहां घूम सकता है आप पर कोई पाबंदी नहीं होती।
  • अकेले ट्रेवल करने से खुद के साथ पर्याप्त समय बिताने का भरपूर मौका मिलता है।
  • इसके अलावा अकेले यात्रा करने से आपकी सोचने और समझने की क्षमता भी विकसित होती है।
  • प्रॉब्लम सॉल्व करने जिम्मेदारी उठाने और निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है।

सोलो ट्रैवलिंग करते समय जरुरी सावधानियां

अगर आप सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने ट्रिप के बारे में अपने परिवार और मित्रों को जरूर बताना चाहिए।

भगवान ना करे आपकी यात्रा में कुछ भी गलत हो, लेकिन आपके ट्रिप की जानकारी सब के पास होने पर आपके परिवार को आपकी चिंता नहीं रहती हैं।

इसलिए आप यात्रा के दौरान समय-समय पर अपने मित्रों व दोस्तों से संपर्क भी बनाए रख सकते हैं।

आप किसी भी नए जगह पर घूमने जाते हैं तो वहां पर सामान चोरी होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। चूंकि अगर आप अकेले यात्रा पर जा रहे हैं तो वहां पर आपको खुद ही अपने सामानों की सावधानी रखनी पड़ती है। इसीलिए नए जगहों पर जैबकतरो से सावधान रहे। अपने मोबाइल, पर्स इत्यादि को सही तरीके से रखें।

अकेले ट्रैवल करना कई मायनों में बेहद आसान है, लेकिन इसके साथ आपको सतर्क रहने की भी काफी आवश्यकता होती है।

क्योंकि सफर पर आप अकेले होते हैं, इसीलिए बहुत सी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अकेले यात्रा पर निकलने से पहले आपको कुछ सावधानियां वर्तनी जरूरी होते हैं। जैसे कि:

  • ट्रेन से यात्रा करते समय खाने-पीने की चीजों में और अजनबीयों से थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।
  • लड़कों की तुलना में लड़कियों को सोलो ट्रैवलिंग में थोड़ा असुरक्षित महसूस होता है और खासकर कर अगर आप पहली बार सोलो ट्रिप पर जा रही है तो इस तरह की बेचैनी होना सामान्य सी बात है। इसीलिए हमेशा पहली बार छोटी सोलो ट्रिप पर ही जाएं। धीरे-धीरे करके आप लंबी टूर पर जा सकते हैं। ऐसा करने से आपका डर भी खत्म होगा और सोलो ट्रिप का काफी अनुभव भी आपको मिलता रहेगा।
  • अगर आप सोलो ट्रैवलिंग में खुद के निजी वाहन से जा रहे हैं जैसे कार या बाइक से तो आपको अतिरिक्त सावधानी रखनी पड़ती है जैसे आपके निजी वाहन में एक्स्ट्रा पेट्रोल, ट्यूब और पंचर सुधारने के सामान होने जरूरी है जैसे कि प्लग, पाने पिंचिस, रेजर, पैचकस, कैन, चाकू आदि।
  • पूरी यात्रा के दौरान आपका चौकस रहना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि आप अकेले हैं इसीलिए आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान भी स्वयं ही रखना होगा। कई बार ट्रेन से यात्रा के दौरान ऐसे इंसिडेंट सामने आते हैं, जिसमें अजनबी यों द्वारा दिए गए खाने पीने की चीजों से काफी नुकसान झेलना पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में आप ट्रेन का सफर करते समय अजनबी हो और उनके द्वारा दिए गए खाने पीने की चीजों से काफी सतर्क रहें इसकी बहुत आवश्यकता होती है।
  • सोलो ट्रैवलिंग के दौरान आप खानपान को लेकर पूरी तरह स्वतंत्र रहते हैं। ऐसे में आपको अपने डाइट को लेकर खुद ही ध्यान रखने की जरूरत है। यात्रा के दौरान और खास करके पहाड़ी इलाकों में अगर यात्रा कर रहे हैं तो ज्यादा तेल मसाले वाली चीजों का सेवन करने से बचें। यात्रा के दौरान आप हल्के-फुल्के खाने और फलों का सेवन कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान आप पूरी तरह स्वस्थ रहेंगे।
  • किसी भी जगह जाने यदि आप थोड़े बहुत कंफ्यूज हैं तो वहां के स्थानीय लोगों की मदद लें जैसे कि वहां के लोकल दुकानदारों या चाय वाले से किसी जगह के बारे में पूछना काफी मददगार और सुरक्षित साबित होता है।
  • यात्रा से संबंधित सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी आप ही की होती है, इसलिए इस बात को भी ध्यान में रखें कि कोई भी डॉक्यूमेंट किसी गलत हाथ में ना जाए।
  • वैसे तो अकेले यात्रा पर निकलने से खर्च भी कम होता है, लेकिन किसी किसी जगह आपको यह महंगा भी पड़ सकता है। जैसे कि एक अकेले के लिए खाना मंगाना थोड़ा महंगा पड़ जाता है या कभी-कभी किसी होटल का किराया एक अकेले व्यक्ति के लिए थोड़ा महंगा हो जाता है।

FAQ

सोलो ट्रैवलिंग क्या है?

अकेले सफर पर निकलना सोलो ट्रैवलिंग कहलाता है।

सोलो ट्रैवलिंग के लिए कौन-कौन सी टिप्स है?

सोलो ट्रैवलिंग के लिए बेहद जरूरी टिप्स है प्लानिंग करना, जगह की पूरी जानकारी लेना, पहले से बुकिंग करना, कम सामान ले जाना, सतर्क रहना, आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना, जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रखना, मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, कैश, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एक्स्ट्रा जूते, कम से कम सामान अपने साथ रखना, अजनबीयों और चोरों से सतर्क रहना, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करना, यात्रा की बुकिंग पहले से करा कर रखना, जिस जगह घूमने जा रहे हैं वहां की जानकारी पहले से एक ही करना और एक प्रॉपर प्लानिंग करके जाना इत्यादि।

सोलो ट्रैवलिंग के नुकसान क्या है?

वैसे सोलो ट्रैवलिंग करने का कोई भी नुकसान नहीं है लेकिन यहां पर आप अकेले यात्रा करते हैं, आपका ध्यान रखने वाला, आपके सामानों का ध्यान रखने वाला कोई नहीं होता है। ऐसे में सावधानी बरतनी बहुत ही जरूरी होती है। सोलर ट्रैवलिंग में सारी जिम्मेदारी आप पर अकेली आ जाती हैं।

सोलो ट्रैवलिंग करते समय कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?

अकेले यात्रा करते समय आपको बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता होती है संदिग्ध व्यक्तियों और चोरों से सावधान रहने की भी जरूरत होती है। होटल या रिसोर्ट की बुकिंग करते समय चेकइन और चेकआउट करते समय अपने जरूरी दस्तावेजों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष

किसी भी जगह की यात्रा अकेले करना आपको जिम्मेदार सतर्क अनुभवी और खुशमिजाज व्यक्ति बनाने के लिए काफी होता है, इससे आपके जीवन को देखने का नजरिया काफी हद तक बदल जाता है।

महात्मा बुद्ध कहते थे यदि आपको यात्रा अकेले करने में तकलीफ हो रही हो और साथ चलने वाले व्यक्ति आपके रास्ते में बाधक है तो अकेले चलना ही बेहतर होता है। ठीक उसी तरह जैसे जंगल में एक हाथी अपनी मदमस्त चाल से पूरा जंगल घूम लेता है।

अकेले यात्रा करने से आप पर कोई भी पाबंदी नहीं रहती आप स्वतंत्र रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान अपनी मर्जी के अनुसार जा सकते हैं।

इसमें आपको किसी के साथ कंप्रोमाइज नहीं करना पड़ता। आप यात्रा मैं लगने वाला समय और अपनी पैकिंग से लेकर हर एक चीज अपने हिसाब से तय करते हैं। इससे आपको ना केवल सीखने को मिलता है बल्कि आप बेहद जिम्मेदार भी बन जाते हैं।

इस लेख में अकेले यात्रा पर जाने के लिए जितनी भी जरूरी चीजें होती हैं, उनके बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है और आपको कुछ टिप्स देने की भी कोशिश की है।

हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और यह पूरी जानकारी आपके अकेले यात्रा करने के लिए काफी मददगार साबित भी होगी।

यह भी पढ़ें

10+ भारत की सबसे सुंदर जगह, जहाँ एकबार जरूर घूमें

ट्रैवल करते समय साथ में क्या रखें?

20+ भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर व जानकारी

10+ भारत में सर्दियों में घूमने की आदर्श जगह

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment