Rajasthan Me Ghumne ki Jagah : राजस्थान भारत के प्राचीन इतिहास का एक दर्पण है। राजपूतों की नगरी कहे जाने वाले इस राजस्थान के बारे में भारत के हर नागरिक को पता होना चाहिए। किस प्रकार राजपूताना योद्धाओं ने अपने सर की बलि चढ़ा कर भारत को सदैव गौरव मान रखा है। भारत के प्रत्येक नागरिक को राजस्थान एक धाम के रूप में देखना चाहिए।
यह भारत का एक ऐसा तीर्थ स्थान है, जहां भारत के बड़े-बड़े वीर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। यहां के किले और खूबसूरत नजारे आपको विश्व में दूसरा कहीं देखने को नहीं मिलेगा।
यहां की खुशबू में वीरता और ताकत का असीम अनुभव किया जा सकता है। राजस्थान में घूमने की जगह का वर्णन करते हुए हमें इस जगह की गाथा को आपके समक्ष इस प्रकार उज्जवल करेंगे, कि आप भारतीय इतिहास और राजस्थानी संस्कृति को महसूस कर पाएंगे।
हम भारत के प्रत्येक नागरिक को राजस्थान घूमने के बारे में विचार करने को कहेंगे। यह भारत की सबसे पावन धरती यों में से एक है। यहां के प्रत्येक स्थान आपको वीरता के स्मारक लगेगी।
आखिर वह कौन सा राजा का किला है, जिसे देखना आवश्यक है, वह कौन सा नजारा है, जो आपको राजपूतानी संस्कृति की याद दिलाएगा और उसकी खूबसूरती में आप मंद मुक्त हो जाएंगे। इन सभी बातों को समझते हुए राजस्थान में घूमने की जगह का विस्तारपूर्वक वर्णन नीचे किया गया है।
राजस्थान में घूमने की जगह | Rajasthan Me Ghumne ki Jagah
राजस्थान के बारे में रोचक तथ्य
अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो यह आवश्यक है कि उस राज्य से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को आप समझे ताकि उस राज्य की महिमा को आप अच्छी तरीके से समझ पाए। इस बात का वर्णन करते हुए हमने राजस्थान से जुड़े कुछ खास तथ्यों को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है।
- राजस्थान एक प्राचीन राज्य है। भारत में राजपूतों का शासन राजस्थान से शुरू हुआ।अगर हम इंसानी सभ्यता के अस्तित्व में आने की बात करें तो राजस्थान और गुजरात में ढोला वीरा और मोहनजोदड़ो जैसे शहर मौजूद हैं, जो इस बात का सबूत है कि भारत में इंसानी सभ्यता की शुरुआत राजस्थान और गुजरात जैसे शहरों से ही हुई।
- कई वर्ष पहले से ही राजस्थान के जगहों को रंग के आधार पर विभाजित किया गया है। इस प्रक्रिया में अगर हम राजस्थान के विभिन्न शहरों की बात करें तो जयपुर को गुलाबी शहर, उदयपुर को सफेद शहर और जोधपुर को नीला शहर कहा जाता है।
- राजस्थान शहर को 30 मार्च 1949 में स्थापित किया गया था, जिसे स्थापित करने के दौरान राजस्थान के 22 शाही राज्यों का विलय किया गया था और उसे भारतीय संविधान में एक राज्य का दर्जा देकर मिला लिया गया था।
- समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर अरावली की पहाड़ियों में सबसे ऊंचाई पर एक माउंट आबू नाम का हिल स्टेशन है। जो राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जहां हरी-भरी वादियां झील झरने मौजूद है। जो राजस्थान की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाती है।
- राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान का 1 जिला जैसलमेर भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है।
- राजस्थान में आपको लूनी नदी देखने को मिल जाएगी, जो विश्व की एकमात्र खारी नदी है और यह विश्व की एकमात्र नदी है जो रेगिस्तान के बीच से गुजरी है। यह लूनी नदी राजस्थान के थार रेगिस्तान से होते हुए गुजरात के रण आफ कच्छ तक जाती है।
राजस्थान में लोकप्रिय पर्यटक स्थल ( Rajasthan Tourist Places in Hindi)
राजस्थान घूमने की एक से एक जगह है। कुछ इतनी आवश्यक जगह है कि जिसे अपने जीवन में एक बार अवश्य ही घूमना चाहिए। उन सभी महत्वपूर्ण जगहों के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है उसे पढ़ें।
जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर गुलाबी शहर के नाम से प्रचलित है। यहां की ऊंची ऊंची इमारत और राजशाही सुविधाएं देने वाली खूबसूरत होटल आपका दिल जीत लेंगे। 2008 में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार यह पाया गया है कि एशिया के सबसे प्रचलित और सबसे अच्छी घूमने के स्थान में जयपुर सातवें स्थान पर है।
प्राचीन राजाओं के बड़े-बड़े महल और खूबसूरत इमारतें इस शहर को एक नई खूबसूरती प्रदान करती है और जयपुर को एक आकर्षक शहर के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत करती है।
यह भी पढ़े : 10+ जयपुर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल
जैसलमेर
राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। जैसलमेर यह राजस्थान की सबसे प्रचलित शहरों में से एक है। थार रेगिस्तान में मौजूद यह शहर रेगिस्तानी बालू के तिलों की वजह से गोल्डन कलर का दिखता है, जिस वजह से इसे सुनहरा शहर भी कहते है।
अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो जैसलमेर के किले को देखना ना भूलें। यह वही किला है, जहां पुराने जमाने में बड़े बड़े राजा बैठकर अपनी नीतियों पर चर्चा किया करते थे। राजस्थान के जैसलमेर किले पर कई बार आक्रमण भी हुए है और यहां के राजाओं ने इसे बखूबी बचाया है।
यह भी पढ़े : 10+ जैसलमेर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
जोधपुर
यह भारत का वही प्रचलित स्थान है, जहां से अकबर की महारानी जोधाबाई ताल्लुक रखती है। यह खूबसूरत शहर 1460 में राठौड़ राजपूत के राजा राव जोध सिंह ने बनवाया था। आज के समय में यह राजस्थान की दूसरी सबसे घनी आबादी वाला शहर है यहां से पाकिस्तान की दूरी महज 250 किलोमीटर है।
इस शहर की खूबसूरती बड़ी-बड़ी पहाड़ियां रेगिस्तान और पुराने जमाने के प्राचीन किले के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन और राजस्थानी मनोरंजन प्रक्रिया है, जिस का लुफ्त आप यहां आकर बड़ी आसानी से उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 10+ जोधपुर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल
माउंट आबू
राजस्थान की एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू यहां आने वाले सभी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। यह एक ऊंची पहाड़ी है, जो दिखने में काफी खूबसूरत है और यहां का वातावरण इतना सुनहरा और अच्छा है कि आप नजारे और वातावरण को कभी भूल नहीं पाएंगे।
माउंट आबू की खूबसूरत वादियों के समीप ही दिलवाड़ा जैन मंदिर और गुरु शिखर जैसी प्रचलित जगह है, जिसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से राजस्थान का सफर तय करते हैं।
यह भी पढ़े : 10+ माउंट आबू में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
बीकानेर
राजस्थान में घूमने आने की सबसे प्रचलित स्थानों में से एक बीकानेर भी है यह अपने स्वादिष्ट व्यंजनों की वजह से पूरे विश्व में जाना जाता है। इस शहर की स्थापना 1488 में राठौड़ राजपूत राव बीका सिंह ने की थी। यह एक प्रचलित शहर है जहां आपको विभिन्न प्रकार के किले और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
प्रचलित रूप से यहां पर जूनागढ़ का किला और लाल गढ़ का किला प्रचलित है। राजस्थान घूमने का विचार बना रहे हैं तो आपको बीकानेर घूमने अवश्य रुप से आना चाहिए और यहां के प्रचलित किलो को देखना चाहिए कि किस प्रकार इस की नक्काशी की गई है और क्यों यह पूरे विश्व के सभी पर्यटकओं का एक खास आकर्षण रहा है।
राजस्थान में खाने के लिए क्या क्या फेमस है?
राजस्थान भारत का एक खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन और स्वादिष्ट पकवान की वजह से पूरे विश्व में प्रचलित है। जितने भी अफगानी यूरोपी और अन्य देश के लोग राजस्थान में गए, वह यहां के खाद्य सामग्री को देखकर यहां के दीवाने हो गए। आज उन्हीं में से कुछ राजस्थानी खानों का वर्णन नीचे किया गया है।
दाल बाटी चूरमा
यह राजस्थान का सबसे प्रचलित व्यंजन है। अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं, तो आपको अवश्य रूप से यह व्यंजन एक बार खाना चाहिए। यह आटे की लोई में बनाया हुआ एक ऐसा व्यंजन है, जिसे धीमी आंच पर ताला जाता है और उसके बाद तीन विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें दाल से बनी हुई दाल बाटी और पांच प्रकार की दाल से बनी हुई सब्जी और मीठा चूरमा होता है।
गट्टे की सब्जी
यह एक प्रचलित राजस्थानी खाना है, जिसे आम तौर पर लोग दोपहर के भोजन में खाते है। राजस्थानी गट्टे की सब्जी बेसन से बनाई जाती है, जिसे आप भारत के लग भाग सभी घरों में बनते देखा होगा और यह इतना स्वादिष्ट व्यंजन है की आप एक राजेस्थान जाए तो अवश्य खा कर आए। यह एक प्रचलित व्यंजन है जिसे लोग बड़े चाव से खाते है।
मावा कचोरी
यह एक प्रचलित व्यंजन है, जिसे आपको अवश्य रूप से खाना चाहिए। अगर आप मीठा कचोरी कभी नही खाए है तो राजस्थान की मावा कचोरी एक बार अवश्य खाकर देखे और आप पाएंगे की आप इसके दीवाने हो गए है। यह एक ऐसी कचोरी होती है जो मावा से बनाई जाती है, जिसे आम तौर पर लोग साम या सुबह के नाश्ते में खाते है।
प्याज की कचोरी
राजस्थान में विभिन्न प्रकार के व्यंजन पाए जाते हैं उनमें से सबसे प्रचलित प्याज की कचौड़ी भी है। वहां पढ़ने या कमाने गए लोग प्याज की कचोरी खाकर ही अपना नाश्ता पूरा करते हैं। यह आमतौर पर आपको राजस्थान में कहीं भी मिल जाएगी। इसका स्वाद भारत के विभिन्न स्थानों पर मिलने वाली कचौड़ी से बिल्कुल अलग होता है।
राजस्थान घूमने जाने का सबसे सही समय
अगर आप राजस्थान घूमने जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि वहां पर सालों भर पूरी दुनिया से पर्यटन आते रहते हैं। इस वजह से राजस्थान घूमने के लिए साल का 12 महीना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। मगर राजस्थान की भारत का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर आपको अलग-अलग इलाके घूमने के लिए अलग-अलग समय सुझाव के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
राजस्थान में विभिन्न प्रकार के शहर हैं। वहां की खूबसूरती अलग-अलग किस्म की है जैसे माउंट आबू राजस्थान का एक प्रचलित हिल स्टेशन है। तो अगर आप उसे घूमना चाहते हैं तो आपको गर्मी के मौसम में जाना चाहिए क्योंकि वह इतनी ऊंचाई पर स्थित है कि गर्म के मौसम में वह हल्की ठंड बनी हुई रहती है और खूबसूरत बगीचे नजारे हजारों पेड़ पौधे और वन्य जीव को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।
इसके अलावा अगर आप राजस्थान के बांसवाड़ा और उदयपुर जैसे जगहों को घूमना चाहते हैं, तो वहां पर मॉनसून या बरसात का मौसम सबसे सटीक माना जाता है क्योंकि वहां का असली खूबसूरत नजारा बरसात में ही देखने को बनता है। इस वजह से उदयपुर जैसे जगह को घूमने के लिए लोग अगस्त से अक्टूबर के महीने में जाते है।
इसके अलावा अगर आप राजस्थान के बाकी किसी जगहों को घूमना चाहते हैं, तो उसके लिए सर्दी का मौसम सबसे सही माना जाता है क्योंकि आमतौर पर वहां गर्मी बहुत अधिक होती है। सर्दी के मौसम में वहां गर्मी थोड़ी कम पड़ती है तो अगर आपकी इलाके में ठंडी अधिक पड़ती है।
तो ठंडी के दिनों में आप राजस्थान के बाकी इलाकों में घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां हल्की ठंड का वह मौसम खूबसूरत नजारा आपके दिल को चुरा लेगा और आप अपने सफर को सदैव याद रखेंगे।
राजस्थान में रुकने की जगह
अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं और वीरों की भूमि को करीब से देखना चाहते हैं, तो वहां ठहरने के लिए कुछ शानदार जगह बनाए गए हैं, जिनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।
उनके बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि राजस्थान भारत के प्रतिष्ठित राज्यों में से एक है और व्यापारिक गतिविधियों के कारण यहां का बाजार हमेशा भरा हुआ रहता है। इस वजह से आपको नीचे बताए गए स्थान अगर पसंद नहीं आते तो घबराने की जरूरत नहीं है।
राजस्थान का बाजार इतना बेहतरीन है कि आपको वहां रुकने के लिए सस्ती से सस्ती और महंगे से महंगे पांच सितारे रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएंगे।
लेजी मोजो बैकपक
यह राजस्थान की एक प्रचलित रुकने का स्थान है, जिसका नाम आप किसी सोलो ट्रैवल करने वाले व्यक्ति की सूची में देखे होंगे। यह एक प्रचलित होटल है जहां रुकने की उत्तम व्यवस्था की गई है। खासतौर पर यह अकेले ट्रफल करने वाले व्यक्ति के लिए शानदार जगह है।
इसके बारे में आप जयपुर कि लगभग सभी प्रकार के स्थान में पता कर सकते हैं। अगर आप अकेले राजस्थान घूमने जा रहे हैं और कहीं रुकने की सबसे शानदार जगह ढूंढ रहे हैं, तो यह होटल हमारे द्वारा आपको सुझाव में प्रस्तुत किया जा रहा है। यह 1 दिन रुकने के लिए आपको ₹250 देने होंगे।
Moon Light Home Stay and Hotel
यह जयपुर में रुकने की दूसरी सबसे प्रचलित स्थान है, जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ रुक सकते हैं। यहां पर रुकने का उत्तम प्रबंध किया गया है। आप यहां एक रूम या एक बेड के अनुसार बुकिंग कर सकते हैं।
अगर आप कम पैसों में कहीं रुकने के स्थान ढूंढ रहे हैं, तो जयपुर में मौजूद या होटल आपको मात्र ₹350 में 1 दिन रुकने के लिए स्थान देता है, जहां आपको ऐसी वाली डीलक्स रूम भी मिलेगी और बिना ऐसी वाली रूम कम कीमत में मिल जाएगी।
होटल दोडस पैलेस
अगर आप साधारण कीमत में किसी ऐसे होटल में रुकना चाहते हैं, जो आपको राजशाही अनुभव करवाए तो यह एक शानदार होटल हो सकता है। यहां के खूबसूरत कमरे बिल्कुल किसी राजा के कमरे की तरह सजाए हुए होते हैं। यह जयपुर का होटल आपको मात्र ₹720 में 1 दिन रुकने का स्थान देता है। साथ ही यहां के खूबसूरत वातावरण बेहतरीन तरीके से सजाया हुआ कमरा और स्वादिष्ट व्यंजन आपको बेहतरीन अनुभव करवाता है।
इन सबके अलावा आपको पांच सितारा रेस्टोरेंट भी राजस्थान के लगभग सभी प्रचलित शहरों में मिल जाएंगे। राजस्थान के सभी शहरों में आपको रुकने की इतनी उत्तम व्यवस्था मिलेगी कि आपने इसके बारे में विचार नहीं किया होगा। उनके द्वारा प्रस्तुत की गई रुकने की व्यवस्था और खानपान आपको सदैव याद रहेगा।
राजस्थान में मेहमानों का आदर इतने भव्य तरीके से किया जाता है कि विश्व में सबसे आरामदायक और घूमने के लिए अच्छे स्थानों में राजस्थान को सातवां स्थान दिया गया है। ऊपर बताई गई सूची को पढ़ने के बाद आप यह समझते हैं कि राजस्थान में घूमने में और वहां रुकने में आप कम से कम और अधिक से अधिक दोनों प्रकार के एक से एक होटल और सराय मौजूद हैं।
यह भी पढ़े : श्री खाटू श्याम मंदिर के दर्शन व यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी
राजस्थान कैसे पहुंचे?
राजस्थान भारत का एक प्रचलित राज्य है और यह इतना प्रगति पूर्ण है कि यहां पर पूरे विश्व से हवाई जहाज आते हैं। भारत के सभी प्रचलित स्थानों से सीधा ट्रेन ना आपको राजस्थान के किसी प्रचलित शहर तक पहुंचा सकती है। यहां पर सड़क भी इतनी चिकनी है कि आप भारत के किसी भी शहर या राज्य से राजस्थान तक का सफर बड़ी सरलता और सुगमता से तय कर सकते हैं।
इसके अनुसार हम यह कह सकते हैं कि राजस्थान पहुंचने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। हम राजस्थान पहुंचने के तीनों मार्ग के बारे में नीचे चर्चा किए हैं।
हवाई मार्ग से राजस्थान कैसे पहुंचे?
आजकल ज्यादातर लोग कहीं घूमने के लिए हवाई मार्ग का रास्ता लेते हैं, अगर आप भारत के किसी दूरदराज इलाके से हैं और राजस्थान घूमना चाहते हैं, तो अपने इलाके के प्रमुख शहर में चले जाएं। उम्मीद करते हैं वहां से सीधा आपको जयपुर तक का हवाई जहाज मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको बता दें की जयपुर के हवाई अड्डे से विदेश के भी हवाई जहाज ले सकते हैं। अर्थात अगर आप किसी दूसरे देश से राजस्थान घूमना चाहते हैं तो जयपुर हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले हवाई जहाजों का अच्छा व्यवस्था किया गया है।
सड़क मार्ग से राजस्थान कैसे पहुंचे?
अगर आप सड़क मार्ग के जरिए राजस्थान पहुंचना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें इसके लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। राजस्थान राज्य पथ पहुंचने के लिए सड़क इतनी चिकनी बनाई गई है कि आप राजस्थान के आसपास मौजूद किसी भी शहर से जयपुर उदयपुर या बिकानेर जैसे स्थान पर जा सकते हैं।
अगर आप किसी दूसरे राज्य से हैं तो आपको बस के रास्ते सबसे पहले राजस्थान के किसी प्रचलित शहर में जाना होगा। वहां से आप जहां घूमने जाना चाहते हैं, वहां के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
इस राज्य में उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा प्रमुख स्थान है, जहां पर आपको विदेश और भारत के बाकी राज्य और शहर में जाने के लिए हवाई अड्डे मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप पूरे राजस्थान में कहीं भी तुरंत पहुंच सकते हैं।
राजस्थान में मौजूद कोई भी स्थान ना आपको बस के जरिए राजस्थान के प्रचलित शहरों तक पहुंचा सकता है। इसके अलावा आप गुजरात के किसी शहर से राजस्थान के प्रचलित शहर तक बस के रास्ते जा सकते हैं।
रेल मार्ग से राजस्थान कैसे पहुंचे?
राजस्थान एक प्रगति पूर्ण राज्य होने की वजह से एक सफल रेल मार्ग रखता है, जिसके अनुसार भारत के किसी भी दूसरे राज्य से राजस्थान तक का सफर तय कर सकते है। अगर आप रेल मार्ग के जरिए राजस्थान जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि आपके इलाके से सीधा राजस्थान के किसी प्रचलित शहर तक रेल चलती है या नहीं।
अगर आप राजस्थान राज्य से सटे हुए किसी राज्य में रहते हैं तो अवश्य ही वहां से जयपुर या जोधपुर के लिए सीधी रेल सुविधा होगी। अगर आप इन सब के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते तो आप दिल्ली आ जाए दिल्ली से आपको जयपुर जाने की एक सीधी ट्रेन मिल जाएगी।
आपको बता दें कि राजस्थान एक प्रगति पूर्ण राज्य है। इस वजह से वहां पर आपको प्रचलित स्थानों तक पहुंचने के लिए विभिन्न प्रकार के रेलमार्ग मिल जाएंगे।
राजस्थान कैसे घूमे?
अगर आप अपनी छुट्टी में राजस्थान घूमने का विचार बना रहे हैं, तो आपको बता दे राजस्थानी कैसा जगह है जहां आप साल में कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। वहां पर आपको एक से एक सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे अगर आप वहां घूमने के बारे में कोई रणनीति तैयार करना चाहते हैं, तो उस पर आगे विचार करते हुए हम आपको सुझाव देंगे कि सबसे पहले आपको जयपुर के लिए रवाना होना चाहिए।
आपको राजस्थान घूमने के लिए सबसे पहले जयपुर जाना चाहिए। जयपुर राजस्थान की राजधानी है, जहां पर विभिन्न प्रकार के किले और प्राचीन महलों को घूम सकते हैं। इसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है और यहां की ऊंची ऊंची इमारत सबसे प्रचलित है। यहां पर अप राजस्थानी संस्कृति को बहुत ही करीब से समझ पाएंगे। यहां से राजस्थान के बाकी जगहों पर जाने के लिए सभी प्रकार के मार्ग मौजूद हैं, यहां से अब उदयपुर बीकानेर जैसे स्थानों पर जा सकते हैं।
सबसे पहले ऊपर बताए गए शहरों के नाम की एक सूची बना ले और उन सूची के आधार पर जयपुर से घूमने की रणनीति को शुरू करें धीरे-धीरे सभी स्थानों पर जाकर घूमे। जिस शहर में आप जा रहे हैं उस शहर के प्रमुख स्थल कौन सी है उसकी एक सूची बनाकर अपने पास अवश्य रख ले।
राजस्थान घूमने में खर्च?
अगर आप राजस्थान में घूमने जा रहे है, तो आपको बता दें की राजस्थान घूमने में आपको विभिन्न प्रकार के खर्च होंगे। मगर यह एक ऐसा राज्य है, जहां बच्चे पढ़ाई करने के लिए पूरे भारतवर्ष से आते हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के लोग रोजाना नौकरी की तलाश में इस राज्य में आते हैं। इस वजह से यह एक ऐसा राज्य है जहां पर विभिन्न प्रकार के लोगों का आना जाना लगा रहता है और इस वजह से यह न केवल अमीरों के लिए बल्कि गरीबों के लिए भी सही तरीके का व्यवस्था किया गया है।
राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां पर सभी वर्ग के लोग मिल बांट कर रहते हैं। इस वजह से यहां पर आपको ऐसे होटल और सराय मिल जाएंगे जहां ₹100 में आपको 1 दिन रुकने को मिल जाएगा। साथ ही यह एक ऐसा स्थान है जहां पूरे विश्व से लोग घूमने के लिए आते हैं इस वजह से आपको ऐसा स्थान भी मिल जाएगा जहां ₹5000 में आपको 1 दिन रुकने का जगह दिया जाएगा।
इस जानकारी से हमारा कुल तात्पर्य यह है कि अगर आप चाहे तो प्रति व्यक्ति ₹2000 से ₹3000 में राजस्थान को घूम सकते हैं।अगर आपके पास थोड़े अधिक रुपए हैं और आप अच्छे तरीके से घूम सकते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति ₹5000 से ₹10000 का खर्च भी आ सकता है।
हम आपको सुझाव देंगे कि अपनी आवश्यकता के अनुसार आप पैसे लेकर जाएं, जहां आपको लगेगा कि अधिक पैसा खर्च हो रहा है। वहां अपने खर्च की रणनीति को बदल लीजिएगा और कम पैसों में राजस्थान घूमकर आइएगा यह भी संभव है।
राजस्थान घूमने के लिए साथ में क्या रखे?
राजस्थान एक प्रचलित स्थान है, जहां पूरे विश्व से लोग घूमने के लिए जाते हैं। अगर आप राजस्थान घूमने का विचार बना रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ आवश्यक सामग्री को रखना होगा, जिसके बारे में एक छोटी सी सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उसे ध्यान पूर्वक देखें और समझे –
- राजस्थान एक ऐसा स्थान है, जहां आप घूमने जाएंगे तो इसके लिए आपने साथ गर्मी के दिनों वाले कपड़े रख लें क्योंकि यह एक रेगिस्तानी इलाका है और यहां गर्मी काफी अधिक पड़ती है रात में थोड़ी ठंड होती है। मगर उसके लिए कुछ साधारण से कपड़े रखें।
- साथ ही राजस्थान एक ऐसा जगह है, जहां गर्मी काफी अधिक पड़ती है। जिस वजह से अब लू का खतरा हो सकता है, हम आपको सुझाव देंगे कि अपने साथ सदैव ठंडे पानी का बोतल रखें। इसके साथ ही आप उल्टी की दवाई और सर चकराने की दवाई अवश्य रखें।
- राजस्थान घूमने अगर आप जा रहे हैं तो फिलहाल कोरोना का समय है, इस वजह से अपने कोरोना टीका की पर्ची अपने साथ अवश्य रखें।
- राजस्थानी एक ऐसा स्थान है, जहां पर विश्वभर से लोग घूमने के लिए आते हैं। इस वजह से आपको अपने साथ अपनी आइडेंटिटी और आधार कार्ड रखने की आवश्यकता है ताकि आप किसी भी समस्या में फंसा है तो खुद को भारत का निवासी बता कर वहां से निकल सके।
FAQ
राजस्थान को वीरों की भूमि कहा जाता है क्योंकि यह राज्य अपने गौरवशाली इतिहास राजाओं के महल और ऊंची ऊंची इमारतों की वजह से प्रचलित है आपको यहां राजाओं के प्राचीन स्तंभ और इमारतें देखने को मिलेंगी जो आपको मंद मुक्त कर देंगे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर है।
आपको बता दें राजस्थान में ऐसे बहुत सारे शहर हैं जिन्हें रंग से संबोधित किया जाता है जैसे जयपुर को गुलाबी शहर जोधपुर को नीला शहर और उदयपुर को सफेद शहर कहा जाता है।
राजस्थान अपने स्वादिष्ट भोजन की वजह से पूरे विश्व में प्रचलित है वहां का सबसे प्रचलित भोजन दाल बाटी चूरमा है।
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को से राजस्थान में घूमने की जगह ( Rajasthan Me Ghumne ki Jagah) संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी हुई है ताकि आपको अगर राजस्थान में कहीं भी घूमने का मन करे तो ऐसे में हमारा आज का यह महत्वपूर्ण लेख काफी काम का और हेल्पफुल साबित हो।
अगर आपको हमारा आज का यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया हो या फिर आपके लिए जरा सा भी लाभकारी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले।
अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे आज के इस महत्वपूर्ण लेट क्वांटम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो।
यह भी पढ़े :
10+उत्तराखंड में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय