Gwalior Me Ghumne ki Jagah: दोस्तों अगर आप भारत में कहीं घूमने का सोच रहे है तो आपके लिए ग्वालियर बहुत ही अच्छा रहेगा। अगर आप ग्वालियर में घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि इस ऐतिहासिक ग्वालियर शहर की सुन्दरता, आकर्षित कर दने वाले स्मारक, मंदिरों और महलो की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है।
ग्वालियर में अपनी समृद्ध विरासत में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए इस जगह पर बहुत सारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थान है, जो आपको आकर्षित कर सकते है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको ग्वालियर की खूबसूरती के बारे में बताएंगे।
आज मैं आपको बताने वाला हूँ की ग्वालियर में ऐसा क्या है, जों आपको आकर्षित कर सकता है। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको ग्वालियर से संबधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके।
ग्वालियर में घूमने की जगह | Gwalior Me Ghumne ki Jagah
ग्वालियर के बारे में रोचक तथ्य
- ग्वालियर संगीत सम्राट तानसेन का जन्मस्थान है, साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म भी यहीं हुआ था। इतना ही नहीं मशहूर सिंगर और डायरेक्टर जावेद अख्तर की जन्मभूमि भी है।
- आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की एक अध्ययन से पता चला है कि ग्वालियर की कुल जनसंख्या 23 लाख के आसपास है।
- ग्वालियर शहर और इसका प्रसिद्ध दुर्ग उत्तर भारत के प्राचीन शहरो के केन्द्र रहे हैं।
- आज के समय में ग्वालियर एक आधुनिक शहर है और एक जाना-माना औद्योगिक केन्द्र है।
- आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की ग्वालियर की साक्षरता की बात की जाए तो काफी बेहतर है। यहां का साक्षरता दर 92.38% है।
ग्वालियर में लोकप्रिय पर्यटक स्थल ( Gwalior Tourist Places in Hindi)
जैसा की हमने आपको बताया की ग्वालियर एक ऐसी जगह है, जों आपको आकर्षित कर सकता है। ग्वालियर पर्यटन स्थल खूबसूरत सुन्दर हरियाली, पहाड़ियों और आकर्षित कर देने वाली जलवायु से घिरा हुआ स्थान हैं। यहाँ पर लोग दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं। तो चलिए हम आपको बताते है ग्वालियर में घूमने की जगह कौन कौन सी हैं।
ग्वालियर का किला
ग्वालियर का किला लगभग 3 किलोमीटर में फैला हुआ है और किले के अंदर कई महल और मंदिर बनाए गए है, जो बहुत ही सुंदर दिखते है और इसके अंदर बनी वास्तुकला बहुत ही अद्भुत है, जो आपको आकर्षित कर सकती हैं।
जय विलास पैलेस
जय विलास पैलेस ग्वालियर शहर की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा देता है क्योंकि जय विलास पैलेस प्राचीन समय की संस्कृति के साथ साथ ऐतिहासिक महल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहाँ दूर दूर से पर्यटक इसे देखने आते हैं।
तेली का मंदिर
ग्वालियर शहर में बना ये तेली के मंदिर की ऊंचाई लगभग 100 फीट है। यह ग्वालियर किले की सीमा के भीतर सबसे ऊंचा और सबसे सुंदर मंदिर है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है की इसमें बने भगवान विष्णु का पर्वत की विशाल आकृति है।
तानसेन का मकबरा
तानसेन का मकबरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है। मध्य मकबरा अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को संजोकर रखने के लिए प्रसिद्ध है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। इसी ग्वालियर शहर में तानसेन जी और उनके गुरु मोहम्मद गौस दोनों की भी कब्र हैं।
गुजरी महल
ग्वालियर दुर्ग के भूतल भाग में गुजरी महल स्थित है। जिसका निर्माण राजा मान सिंह तोमर ने 15वीं शताब्दी मे प्रेम में करवाया था, जों एक प्रेम की निशानी है। गुजरी महल स्थित संग्रहालय मध्यप्रदेश का सबसे पुराना संग्रहालय है और इस महल को रंगीन टाइलों से सजाया गया हैं।
यह भी पढ़े : माँ शारदा देवी धाम की सम्पूर्ण यात्रा
सिटी मॉल
ग्ग्वालियर के लक्ष्मी बाई रोड पर बना यह सिटी मॉल एक विशाल मॉल है, जो उच्च गुणवत्ता और लक्जरी वस्तुओं की पेशकश करता है। यदि आप उच्च गुणवत्ता की वस्तुओं को खरीदना चाहते है, तो आप यहाँ आकर खरीदारी कर सकते हैं।
सूर्य मंदिर
ग्वालियर में बना हुआ यह मंदिर बहुत ही लाज़वाब है, जिसने बहुत कम समय में अनेक लोगों को अपनी और आकर्षित किया है। यह लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना हुआ है जों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता हैं।
ग्वालियर में प्रसिद्ध स्थानीय भोजन
ग्वालियर में घूमने के अलावा खाने के लिए भी बहुत कुछ है। यहां पर ‘एसएस कचौड़ीवाला’ है, जिसकी कचौड़ी वर्ल्ड फेमस है। इसके अलावा यहाँ पूरी-सब्जी भी बहुत फेमस है। अगर आप ग्वालियर घूमने के लिए आते हो तो अग्रवाल पोहा भंडार’ का पोहा जरूर खाएं। ऐसा पोहा आपको कभी नहीं खाया होगा।
इसके अलावा अगर आप मीठे खाने के शौकीन हो तो आप यहाँ जोधपुर मिष्ठान भंडार’ में जाकर पनीर जलेबी जरूर खायें। आपको ऐसी पनीर जलेबी कहीं और नहीं मिलेगी।
अगर ग्वालियर में प्रसिद्ध और स्थानीय भोजन की बात की जाएं तो बेसन के लड्डू यहाँ काफी फेमस है। अगर आप मीठे के शौकीन हो तो गजक और गुजिया यहाँ पर काफी प्रसिद्ध है। ग्वालियर में ज्यादातर खाना शुद्ध घी से बनाया जाता हैं। अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है तो आपके लिए यहाँ मीट कबाब और सीक, मिथ बिरयानी, गोडोरू मांस स्टू काफी फेमस हैं।
ग्वालियर में रुकने की जगह
अगर ग्वालियर शहर में रुकने की बात की जाए तो यहाँ पर सस्ते दामों पर होटल, गेस्ट हाउस और रेंट में कमरे आसानी से मिल जाते है, जहाँ पर आप आसानी से ठहर सकते हैं। हमने कुछ होटल के नाम आपके लिए ढूंढ कर निकले हैं जो ग्वालियर में काफी फेमस हैं जैसे की उषा किरण पैलेस, देव बाग, होटल ग्वालियर रीजेंसी, होटल आदित्यजी, होटल शेल्टर इत्यादि शामिल हैं।
ग्वालियर में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय
अगर बात की जाएं ग्वालियर में जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है, तो हम आपको बता दे की इस जगह पर जाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से मार्च और अक्टूबर से दिसंबर के बिच हैं, जब जलवायु सुखदायक और अनुकूल होती है।
यह भी पढ़े : 10+ इंदौर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल
ग्वालियर कैसे पहुंचे?
अगर आपको ग्वालियर घूमने जाना है और आपके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर हम ग्वालियर कैसे पहुंच सकते हैं?, तो यहां पर हमने ग्वालियर पहुंचने से संबंधित कुछ यातायात साधनों के बारे में जानकारी दी हुई है जिसके जरिए आप आसानी से ग्वालियर जा कर घूम सकते हो।
रेल द्वारा : ग्वालियर सीधी ट्रेन लिंक द्वारा भारत के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप नई दिल्ली से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करके ग्वालियर मात्र 3 घंटे में पहुंच सकते है।
इसके अलावा ग्वालियर रेलवे स्टेशन एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो बहुत सें राज्य सें जुड़ा हुआ है। इसके अंतर्गत बहुत से राज्य आते है जैसे की जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, देहरादून, नागपुर, अहमदाबाद, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कन्याकुमारी, विशाखापट्टनम, कोलकाता, पटना आदि इसके अंतर्गत आते हैं।
सड़क द्वारा : ग्वालियर सडक मार्ग मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों और आस-पास के क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। ग्वालियर आगरा से जुड़ा है, जो करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और दिल्ली करीब 322 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके साथ ही झांसी ग्वालियर से सिर्फ 102 किलोमीटर दूर है और लखनऊ और भोपाल सिर्फ 424 किलोमीटर दूर हैं।
हवाई मार्ग द्वारा : ग्वालियर का हवाई अड्डा एक घरेलू हवाई अड्डा है, जिसमें एयर इंडिया के माध्यम से मुंबई, दिल्ली, भोपाल और इदौर जैसे शहरों के लिए नियमित उड़ानें है। अन्य देशों के पर्यटक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टिंग फ़्लाइट में सवार हो सकते है, जो ग्वालियर से अनुमान 335 से 340 किलोमीटर दूर है। ग्वालियर हवाई अड्डे से ग्वालियर जंक्शन तक पहुंचने में लगभग 12 मिनट का समय लगता हैं।
ग्वालियर कैसे घूमे?
मध्य प्रदेश का ऐतिहसिक शहर ग्वालियर अपने ऐतिहासिक खजाने, वास्तुशिल्प चमत्कार और संग्रहालयों के अलावा अपने गौरवशाली इतिहास का वर्णन हमेशा करता है। अगर आप यहाँ घूमने के लिए जाते है तो आप जिस होटल या गेस्ट हाउस में ठहरे है।
आप वहाँ से किराये पर कार को बुक करके घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहो तो टूरिस्ट गाइड को भी बुक कर सकते है, जो आपको ग्वालियर की सुंदरता के दर्शन करवाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
ग्वालियर में घूमने का खर्चा
ग्वालियर घूमने के खर्च की बात की जाएं तो यह आपके ऊपर निर्धारित होता है, की आप किस से जाना पसंद करोगे और वहाँ जाकर आप कहाँ कहाँ घूमना पसंद करोगे।
आप किस होटल, गेस्ट हाउस में रुकना पसंद करोगे साथ ही आप ग्वालियर में कितने दिन रुकोगे, यह सब आपके बजट पर निर्भर करता हैं।
ग्वालियर घूमते वक्त साथ में क्या रखें?
अगर आप ग्वालियर घूमने के लिए जा रहे है, तो आपको अपने साथ जिस से सफर कर रहे है उसकी टिकट, अपनी आईडी प्रूफ, मोबाइल फोन, मौसम के अनुसार कपडे इत्यादि लेकर जाना चाहिए।
FAQ
ग्वालियर राज्य की स्थापना 18 वीं शताब्दी की शुरुआत में रानोजी सिंधिया ने मराठा परिसंघ के हिस्से के रूप में की थी
ग्वालियर के मोरार में रेजीडेंसी के पास स्थित, नवनिर्मित सूर्य मंदिर कोणार्क के सूर्य मंदिर के समान हैं।
ग्वालियर किले के अंदर बंदी छोड़ का गुरुद्वारा स्थित हैं।
ग्वालियर के किले को भारत का जिब्राल्टर कहा जाता है, क्योंकि इस किले को सीधी लड़ाई में जीता नहीं जा सका।
गौस मोहम्मद का मकबरा ग्वालियर, मध्य प्रदेश में स्थित है।
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को ग्वालियर में घूमने की जगह ( Gwalior Me Ghumne ki Jagah) से संबंधित विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि अगर आप ग्वालियर घूमना चाहते होंगे तो ऐसे में हमारा यह लेख हेल्पफुल और यूज़फुल लगा होगा।
अगर हमारा यह लेख आपके लिए जरा सा भी यूजफुल रहा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले।
अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो।
यह भी पढ़े :
10+चित्रकूट में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
10+उज्जैन में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय