ट्रिप के लिए ट्रैवलिंग बैग पैक कैसे करें?

Travel Bag Packing Tips in Hindi: दुनिया की हर जगह में घूमना व्यक्ति को अच्छा लगता है। व्यक्ति घूमने जाते समय कई प्रकार की जरूरी वस्तुएं भी साथ लेकर जाता है, जो व्यक्ति के लिए यात्रा के दौरान जरूरी होती है।

यात्रा के दौरान व्यक्ति कई तरह से अलग-अलग प्रकार के अपने बैंग की पैकिंग करता है। व्यक्ति को अपने बैग की उचित पैकिंग करनी चाहिए और यात्रा करते समय ट्रैवल बैग में उन सभी चीजों को साथ लेकर जाना चाहिए, जो यात्रा के दौरान व्यक्ति के लिए काम आ सके।

Travel Bag Packing Tips in Hindi
Image: Travel Bag Packing Tips in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रिप के लिए ट्रैवलिंग बैग पैक कैसे करें? (travel bag packing tips in hindi) के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

ट्रिप के लिए ट्रैवलिंग बैग पैक कैसे करें? (Travel Bag Packing Tips in Hindi)

पर्यटक के लिए ट्रैवल बैग को अच्छे से पैक करना काफी जरूरी होता है। किसी भी पर्यटक स्थल पर घूमने जाने से पहले यात्री को अपनी यात्रा के दौरान काम आने वाली वस्तुओं का बंदोबस्त साथ में करना होता है।

जिन वस्तुओं की जरूरत पड़ती है, उन वस्तुओं को आपको अच्छे से पैक करके साथ में लेकर जाना चाहिए। अब हम ट्रिप के लिए ट्रैवलिंग बैग कैसे तैयार करें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

उचित बैग का चयन करें

जब आप घूमने के लिए निकल रहे हैं तो आपको एक अच्छा ब्रांडेड और बड़े बैग का चयन करना होगा, जो आपके लिए ट्रैवल बैग के तौर पर आपकी सभी जरूरी चीजों को सहेज कर रख सके।

अपने पैकिंग की वस्तुओं की सूची बनाएं

जब आप यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो आपको यात्रा के दौरान कौन-कौन सी वस्तुओं को साथ में लेकर जाना है, इन चीजों की सूची बनानी होगी। सूची बनाकर आपको सूची के आधार पर वस्तुओं को ट्रैवल बैग में पैक करना है ताकि कोई भी वस्तु पीछे ना छूट जाए।

कपड़ों की सूची बनाएं

ट्रैवल के लिए जितनी आवश्यकता हैं, उससे कम कपड़े साथ में लेकर जाना चाहिए ताकि ट्रैवल बैग का वजन कम हो सके और बैग में जगह भी बच सके।

मौका मिलने पर आपको अपने कपड़े धोकर पुनः प्रयोग करने चाहिए ताकि पांच-छह दिन के टूर में आप दो ड्रेस कपड़ों से आराम से काम चला सके।

मौसम के अनुसार बैंक की पैकिंग करें

अलग-अलग मौसम के अनुसार यात्रा करते समय आपको अलग-अलग चीजों की जरूरत पड़ती है। यदि आप सर्दियों के मौसम में यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो आपको स्वेटर इत्यादि ऊनी कपड़ों की जरूरत पड़ेगी।

गर्मियों के दौरान कॉटन के कपड़े और बरसात के समय रेनकोट जैसे बरसाती कपड़ों की मुख्य रूप से जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा अन्य कई सामग्री में भी बदलाव मौसम के आधार पर होता रहता है। अतः आपको मौसम की जांच करके अपने बैग को करना चाहिए।

कपड़े को रोल के रूप में समेटे

जब आप ट्रैवल बैग में अपने कपड़े डाल रहे होते हैं तो आपको कपड़ों को सामान्य तौर पर समेटने की बजाय रोल के रूप में फोल्ड करके रखना चाहिए, जिससे आपके ट्रैवल बैग के अंदर अतिरिक्त जगह खाली रह सके।

व्यवस्थित बैग की पैकिंग करें और अतिरिक्त स्थान खाली छोड़े

ट्रैवल बैग पैक करते समय आपको व्यवस्थित रूप से अपना बैग पैक करना चाहिए और साथ ही साथ बैग में थोड़ी खाली जगह भी छोड़नी चाहिए। बैग में खाली जगह का प्रयोग आप जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकते हैं।

ट्रैवल बैग का वजन कर लें

यात्रा करते समय जिस ट्रेवलिंग बैग को आप साथ में लेकर जा रहे हैं, उसका वजन कर लें। क्योंकि हवाई यात्रा करते समय आपको निर्धारित वजन वाले बैग की अनुमति होती है।

उसके अतिरिक्त वजन होने पर आप से अलग चार्ज भी लिया जाता है तो उस हिसाब से आपको बैग का वजन करना चाहिए। इसके अलावा उस ट्रेवलिंग बैग को आप अपने कंधों पर आसानी से सहेज सके इसके लिए भी आपको वजन करना जरूरी है।

यह भी पढ़े: सोलो ट्रेवल क्या है और कैसे करें?

यात्रा के दौरान साथ में क्या लेकर जाएं?

मैप

जब आप ट्रैवल के लिए निकल रहे हैं तो आपको रास्तों की जानकारी गूगल मैप के जरिए मिलती है। ऐसे में आप अपने मोबाइल में गूगल मैप को आवश्यक रूप से इंस्टॉल रखे।

हालांकि वर्तमान समय में गूगल के सभी प्रोडक्ट मोबाइल के साथ ही आते हैं। लेकिन फिर भी गूगल मैप को आप इंस्टॉल रखे हैं या फिर उसे अपडेट कर के लेटेस्ट वर्जन को मौजूद रखें।

ट्रेवलिंग बैग

जब आप यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो आपके पास कई सारी वस्तुएं रखने के लिए एक बैग होना जरूरी है, जिसे ट्रैवल बैग भी कहते हैं। सभी वस्तुओं को आसानी से और व्यवस्थित रूप से सहेज कर ले जा सकते हैं।

जब आप किसी भी ट्रैवल बैग का चयन करके उस पर समान पैक कर रहे होते हैं तो एक बात खास तौर से ध्यान रखें कि आपको ट्रैवल बैग थोड़ा बड़ा लेना होगा, जिसने आपका सभी सामान आराम से आ सके।

पानी की बोतल

यात्रा के दौरान आपको पीने के लिए पानी की मुख्य रूप से जरूरत होती है। ऐसे में आपको अपने साथ पानी की बोतल अपने ट्रैवल बैग में रखनी चाहिए। एक से अधिक पानी की बोतल भी आप अपने ट्रैवल बैग में रख सकते हैं।

चॉकलेट, चिप्स और खाने की कुछ छोटी चीजें

शरीर को तुरंत कैलोरी के लिए चॉकलेट खाना बहुत जरूरी होता है। यदि आप यात्रा के दौरान थक जाते हैं और खुद को थका हुआ महसूस करते हैं तो आपको चॉकलेट खाना चाहिए।

चॉकलेट के साथ साथ यात्रा के दौरान भूख लगने पर आप चिप्स का सेवन कर सकते हैं और खाने की छोटी मोटी चीजें जैसेः बिस्किट, ब्रेड इत्यादि अपने साथ में ले जा सकते हैं और यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर इन चीजों का प्रयोग कर सकते हैं।

प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स

यात्रा के समय कब आपके सामने कोई विपदा खड़ी हो जाए और आप कब किसी घटना के शिकार बन जाए इसकी जानकारी पहले से नहीं होती है।

प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स आपको हमेशा साथ रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आप प्राथमिक उपचार खुद से कर सके। प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स खासतौर से पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय और बर्फ वाले इलाकों में यात्रा करते समय अवश्य रूप से साथ रखें।

वॉच

यात्रा के लिए निकलते समय आपको घड़ी हमेशा आपके साथ रखनी चाहिए। हालांकि मोबाइल में भी आप समय देख सकते हैं। लेकिन मोबाइल में बार-बार समय देखने पर आपका मोबाइल डिस्चार्ज जल्दी हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में आप को अपने साथ एक घड़ी रखनी चाहिए। हाथ घड़ी जिसके जरिए आप जरूरत के अनुसार समय देख सके।

ट्रैवलिंग शूज

यात्रा करते समय सबसे जरूरी पैरों की सुरक्षा होती है। ऐसे में आपको विशेष प्रकार के ड्राइविंग शुज का प्रयोग करना चाहिए। ट्रैवलिंग शुज़ हलके और मजबूर होने चाहिए, जो आपके यात्रा के दौरान आप को चोट पहुंचाने से बचा सके।

पहाड़ी वाले के इलाकों में या पार्क में कोई भी वस्तु आपके पैर पर लग सकती है। ऐसे में ट्रैवलिंग शुज का प्रयोग अवश्य करें और उन्हें अपने ट्रैवल बैग में साथ में लेकर जाएं।

कपड़े

घूमने का प्लान बनाने वाले लोगों को अपने साथ कपड़े भी लेकर जाने बहुत जरूरी होते हैं। ट्रेवलिंग बैग में आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार कपड़े, तौलिया, अडर गारमेंट्स इत्यादि कपड़ों को अपने ट्रेवलिंग बैग में रख लेना होगा।

एक्स्ट्रा पैसे

घूमने जाते समय आपके पास पैसों का उचित बंदोबस्त होना चाहिए, जो सामान्य तौर पर आप बंदोबस्त करते हैं। उससे थोड़े एक्स्ट्रा पैसे भी आप को साथ रखने चाहिए।

कभी भी किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा पैसे काम आ सके। भारत से बाहर घूमने जाने के लिए आपको विदेश की करेंसी को एक्स्ट्रा साथ में रखना होगा।

पावर बैंक

अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए पावर बैंक के साथ रखें। आज के समय में पावर बैंक की सुविधा लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो रही है। इसके जरिए व्यक्ति अपने मोबाइल को पुनः चार्ज कर सकता है।

यह बैटरी बैकअप जो आपके साथ आपके मोबाइल को चार्ज करने के लिए काम आता है। यात्रा के दौरान और रास्तों में आपका मोबाइल डिस्चार्ज हो जाता है तो ऐसे में आप पॉवर बैंक के जरिए उसे चार्ज कर सकते हैं। इसलिए अपने ट्रैवलिंग बैंक में पावर बैंक अवश्य साथ लेकर जाएं।

बुक किताब

यात्रा के दौरान रास्तों में आप अपने मनोरंजन के लिए किताबें साथ लेकर जा सकते हैं। किताबों को अपने ट्रेवलिंग बैग के माध्यम से साथ में लेकर जाना आपके मनोरंजन के लिए एक महत्वपूर्ण माना जाता है।

आपको यदि किताबें पढ़ने का शौक है तो आप किताब साथ लेकर जा सकते हैं और रास्तों में जब आप दूरी तय कर रहे होते हैं या पर्यटक स्थल पर पहुंच रहे होते हैं तो अपना मनोरंजन किताबों के साथ कर सकते हैं।

मोबाइल और कैमरा

आज के समय में चाहे कहीं पर भी घूमने जाएं आपके साथ मोबाइल और कैमरा बहुत जरूरी माना जा रहा है। आज की युवा जनरेशन हर जगह का फोटो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करना पसंद करता है।

ऐसे में आपको अपने ट्रेवलिंग बैग में मोबाइल या फिर कैमरा लेकर जाना चाहिए ताकि आप अपने यात्रा के खूबसूरत लम्हें को कैमरे में कैद कर सके।

जरूरी कॉस्मेटिक आइटम

कॉस्मेटिक आइटम की जरूरत मुख्य रूप से महिलाओं को पड़ती है। यदि आप महिला है तो आपको कॉस्मेटिक आइटम की जरूरत अवश्य पड़ती है।

इसके अलावा यदि आप महिला के साथ घूमने के लिए निकल रहे हैं तो ऐसे में भी आपको अपने पैकिंग करते समय ट्रैवल बैग में जरूरी कॉस्मेटिक आइटम जैसे कि शेम्पु, क्रीम, पाउडर, फेस वॉश इत्यादि को साथ ले जाना चाहिए।

आम तौर पर कई पुरुष भी परफ्यूम और क्रीम का प्रयोग करते हैं तो आप इन चीजों को अपने साथ ट्रेवलिंग बैग में ले जा सकते हैं।

FAQ

घूमने जाते समय ट्रेवलिंग बैग कौन सी कंपनी का होना चाहिए?

जब आप घूमने के लिए निकल रहे हैं तो ऐसा किसी विशेष कंपनी का ट्रेवलिंग बैग होने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी आपको अच्छा और ब्रांडेड ट्रेवलिंग बैग लेना चाहिए, जो बीच में फटे नहीं और आपके कपड़े और अन्य कीमती सामान सुरक्षित रह सके।

ट्रेवलिंग बैग में अतिरिक्त जगह छोड़नी चाहिए?

घूमने का प्लान बनाते समय आपको अपने ट्रेवलिंग बैग में थोड़ी जगह और खाली रखनी चाहिए ताकि कोई भी वस्तु जब में याद आए तब रख सके या फिर वापस आते समय कोई वस्तु साथ में लेकर आ सके।

ट्रेवलिंग बैग की जरूरत क्यों पड़ती है?

व्यक्ति को अपने साथ ट्रेवलिंग बैग रखना क्यों जरूरी है। इसके बारे में यदि बात की जाए तो घूमने के लिए जा रहे व्यक्ति को कई प्रकार की जरूरी वस्तुओं की जरूरत रहती है। ऐसे में उन सभी वस्तुओं को हाथ में ले जाना संभव नहीं है। अतः आपको एक ट्रेवलिंग बैग साथ में लेकर जाना पड़ता है।

निष्कर्ष

घूमने की इच्छा हर व्यक्ति रखता है। भारत में लाखों की संख्या में पर्यटक स्थल है। इसके अलावा कई भारतीय लोग विदेशों में जाकर भी घूमने का प्लान बनाते हैं।

घूमने का प्लान बनाते समय आपको अपने ट्रेवलिंग बैग को व्यवस्थित तरीके से पैक करना चाहिए और कौन-कौन सी वस्तुएं ट्रेवलिंग बैग में साथ लेकर जानी है। इसकी जानकारी भी आप को होनी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ट्रिप के लिए ट्रैवलिंग बैग पैक कैसे करें? (travel bag packing tips in hindi) के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।

यह भी पढ़े

ट्रैवल करते समय साथ में क्या रखें?

जुलाई में घूमने की खूबसूरत जगह, खर्चा और जाने का समय

भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment