Kanpur Me Ghumne ki Jagah
1857 की क्रांति के समय कानपुर शहर स्वतंत्रता सेनानियों का प्रमुख केंद्र था।
पौराणिक कथाओं के अनुसार कानपुर शहर की उत्पत्ति रामायण के समय हुई थी।
मोती झील
कानपुर की मोती झील यहां के बेनझावर इलाके में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत दर्शनीय स्थल है। इस झील का निर्माण अंग्रेजों के समय किया गया था।
बिठूर
रामायण के समय का सुप्रसिद्ध वाल्मीकि आश्रम की यही स्थित है।
कांच मंदिर
कांच के बने इस मंदिर में भगवान महावीर और 23 तीर्थंकरों की प्रतिमाएं मौजूद है। यह मंदिर माहेश्वरी मोहाल में स्थित है।
इस्कॉन मंदिर
इस मंदिर में स्थित संगमरमर से बनी हुई हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
गौतम बुद्ध पार्क
कानपुर स्थित गौतम बुद्ध पार्क 12 इमामबाड़ा और शहीदों के स्मारक के बीचो बीच स्थित है
राधा कृष्ण मंदिर
इस मंदिर में आपको प्राचीन और आधुनिक दोनों तरह की वास्तुकला का अनूठा मेल देखने को मिलेगा।
फूल बाग
किसी समय फूल बाग राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं का स्थल था 19वीं सदी में फूलबाग को ब्रिटिश अधिकारियों के मनोरंजन स्थल के रूप में डिजाइन किया गया था।
कानपुर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय के लिए क्लिक करें
Click Here