Title 1

उत्तराखंड के प्रमुख हिल्स स्टेशन 

अल्मोड़ा हिल स्टेशन

यहां पर कई सारे पर्यटक स्थल भी हैं जैसे कि जागेश्वर मंदिर, डियर पार्क, दूनागिरी, जलना, एक्टिविटीज, जीरो पॉइंट, कटारमल सूर्य मंदिर, कसार देवी मंदिर, चितई मंदिर और बिनसर इत्यादि।

  औली हिल स्टेशन

उत्तराखंड में समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन स्कींग पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए सबसे प्रमुख हिल स्टेशन है।

    फूलों की घाटी

यदि आप ऐसे स्थान की तलाश में है, जहां चारों तरफ रंग बिरंगी विभिन्न प्रजाति की फूल हो तो पश्चिमी हिमालय में स्थित फूलों की घाटी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

        नैनीताल

यहां पर नैना देवी मंदिर देशभर के श्रद्धालु के लिए प्रमुख स्थान है। यहां पर गर्नी हाउस ,राज भवन, गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर ,स्नो व्यू प्वाइंट, इको केव गार्डन ,हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल है।

        लैंसडाउन

लैंसडाउन हिल स्टेशन उत्तराखंड के गढ़वाल पहाड़ियों के बीच में स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। भीम पोखरा, तारकेश्वर महादेव मंदिर, भुल्ला झील, टिप एन टॉप, और कालागढ़ टाइगर रिज़र्व पार्क जैसे कुछ स्थान यहां घूमने लायक है।

 मुनस्यारी हिल स्टेशन

यहां पर पंचाचूली चोटी, बिरथी फाल, नंदा देवी मंदिर, थमरी कुण्ड, माहेश्वरी कुण्ड, कालामुनी मंदिर, आदिवासी विरासत संग्रहालय, बैतूली धार और गोरी गंगा नदी जैसे प्रमुख पर्यटक स्थल भी है

  धनोल्टी हिल स्टेशन

धनौल्टी हिल स्टेशन उत्तराखंड का एक छोटा सा खूबसूरत शहर है, जो समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

कौसानी हिल स्टेशन

यहां पर नंदा देवी पंचोली और त्रिशूल जैसी हिमालय चोटी है। यह हिल स्टेशन उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन में आता है। यहां पर आप रुद्रधारी फाल्स, बैजनाथ मंदिर, कौसानी टी एस्टेट और ग्वालदम जैसे पर्यटन स्थल को विजिट कर सकते हैं।

उत्तराखंड  के लोकप्रिय हिल स्टेशन में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय के लिए क्लिक करें