दार्जिलिंग में घूमने की जगह

दार्जिलिंग मुख्यता अपने चाय के बागान और हिल स्टेशन की खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

यहां से कंचनगंगा की पहाड़ियों के बीच से निकलने वाले सूरज की रंग बिरंगी किरणों को देखना बहुत ही मनमोहक लगता है।

टाइगर हिल

यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी घुमावदार और ऊंचे ऊंचे विशालकाय पर्वतों और जंगलों के बीच से होकर जाता है।

बरबतिया रॉक गार्डन

हैप्पी वैली एक खूबसूरत चाय का बागान है, जो कई एकड़ जमीन में फैला हुआ है।यह पूरा इलाका बादलों से ढका हुआ है। यहां पहुंचने पर आपको ऐसा अनुभव होगा जैसे आप बादलों को अपने हाथ से छू सकते हैं।

  हैप्पी वैली

दार्जिलिंग स्थित एक छोटी सी झील जिसे सब जोर पोखरी लेक के नाम से जानते हैं। यह एक बहुत खूबसूरत झील है और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट प्लेस है।

 जोरपोखरी लेक

रॉक गार्डन के रास्ते में पड़ने वाली चाय बागान यहां की फेमस चाय बागान है। यहां की खास बात यह है कि यहां आपको देसी चाय का स्वाद लेने मिलेगा।

ऑरेंज वैली चाय बागान

सीमाना व्यू प्वाइंट से नेपाल का मनोरम दृश्य देखने मिलता है, यहां की वादियां आप का मन मोह लेंगी। जो कि पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

 सिमाना व्यू पॉइंट

दार्जिलिंग पहुँचने के लिये आप बस का ट्रेन का और फ्लाइट का सहारा ले सकते हैं। आप अपनी लोकेशन और बजट के हिसाब से सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग में से किसी को भी चुन सकते हैं।

 दार्जिलिंग कैसे पहुँचे?

दार्जिलिंग घूमने के लिए आप यहाँ किराये से बाइक, किराये से Taxy या शेयरिंग taxy की सुविधा ले सकते हैं।यहाँ पर बाइक या स्कूटी बुक करा सकते हैं।

  दार्जिलिंग कैसे घूमे?

दार्जिलिंग में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय के लिए क्लिक करें