अहमदाबाद गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर है।अहमदाबाद जहां से महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना का परिवार संबंध रखता हैअहमदाबाद की स्थापना 1411 ईस्वी में हुई थी। अहमदाबाद का यह नाम यहां के शासक सुल्तान अहमद शाह के नाम पर पड़ा है।
कांकरिया झील
बच्चों के लिए यह कांकरिया झील घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह माना जाता है। यहां पर आपको बोटिंग और टॉय ट्रेन में बैठकर पूरी झील और नगीना वाडी नहर के किनारे घूमने का मौका मिलता है। इसके अलावा यहां पर कई प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज करने का भी मौका मिलता है।
भद्र किला
इस भद्र किले का प्रवेश द्वार बहुत ही सुंदर है और यहां का शिलालेख पर्यटकों के मन को मोह लेता है। इस किले में कई सरकारी विभागों के कार्यालय भी स्थित है। साथ ही साथ इस भद्र जिले में सिद्दी सैयद मस्जिद भी स्थित है।
साइंस सिटी
अहमदाबाद की साइंस सिटी में घूमने के लिए विदेशों से लोग आते हैं।यहां पर 3D मैक्स थियेटर और कई एनर्जी पार्क बने हैं।
साबरमती आश्रम
आज जहां पर साबरमती आश्रम है, वहां पर हमारे राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी का घर हुआ करता था।यह साबरमती आश्रम साबरमती नदी के पास स्थित है।
वैष्णो देवी मंदिर
ऐसा कहा जाता है कि अहमदाबाद में स्थिति वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध मंदिर की एक सच्ची प्रतिकृति माना जाता हैं।
जामा मस्जिद
जामा मस्जिद का निर्माण अहमद शाह ने 1423 इस्वी में करवाया था। जामा मस्जिद की दीवारों और खंभों पर की गई कलाकारी और नक्काशी देखने लायक है।