Hyderabad Me Ghumne ki Jagah: हैदराबाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों की राजधानी हैं। हैदराबाद घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध जगह में से एक हैं। यह शहर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता हैं।
देश के ही नहीं विदेश से कई लोग इस जगह को देखने के लिए आते हैं। हैदराबाद की पुरानी इमारतें, भोजन और संस्कृति को देखने के लिए पर्यटकों का यहां आना जाना लगा रहता हैं।
यदि आप खाने पीने के अधिक शौकीन है, तो आपको हैदराबाद की प्रसिद्ध बिरयानी के बारे में जरूर सुना होगा। इसके अलावा यहां की प्रसिद्ध चार मीनार देश में ही नहीं बलिक विदेश में भी काफी फेमस हैं। हैदराबाद में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं, जो की आपको इस लेख में जानने को मिलेगी।
हैदराबाद में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय | Hyderabad Me Ghumne ki Jagah
हैदराबाद के बारे में रोचक तथ्य
- हैदराबाद की बिरयानी विश्व प्रसिद्ध है, इसको खाने के लिए देश के अलावा विदेश से भी आते हैं।
- हैदराबाद में हीरे की खदाने मौजूद हैं।
- यहां पर आपको कई प्रकार की कृत्रिम झीलें देखने को मिलती हैं।
- हैदराबाद का चार मीनार वर्ड फेमस हैं।
- ‘मोतियों का शहर’ के नाम से मशहूर हैदराबाद शहर दुनिया की एक मात्र ऐसी जगह है, जहां पर बड़ा हीरा, पन्ना एवं असली मोती मिलता है।
हैदराबाद टूरिस्ट प्लेस (Hyderabad Tourist Places in Hindi)
हैदराबाद में घूमने के लिए काफी पर्यटक स्थल मौजूद है। आप अपने समय के हिसाब से सभी पर्यटक स्थल देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने हैदराबाद के लोकप्रिय स्थल के बारे में जानकारी दी है। अगर आप हैदराबाद घूमने जा रहे है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
चारमीनार
चारमीनार हैदराबाद की पहचान है। यह मीनार हैदराबाद शहर के बीचो-बीच में मक्का मस्जिद और प्रसिद्ध लाद बाज़ार के चारों ओर स्थित हैं। इस मीनार को चार बड़े बड़े मीनारों के द्वारा बनाया गया हैं। इसलिए यह पूरी दुनिया में चार मीनार के नाम से जानी जाती हैं।
चार मीनार का निर्माण मोहम्मद कुतुब शाह ने सन 1591 में बनवाया था। हैदराबाद को पूरी दुनिया में चारमीनार के नाम से ही जाना जाता हैं। इस चारमीनार को देखने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं तथा विदेशी पर्यटको का भी आना जाना यहां पर लगा रहता हैं।
ऐसा कहा जाता है कि यदि आप हैदराबाद जाएं और चार मीनार नहीं देखें तो आपका हैदरबाद जाना अधूरा है। चार मीनार मूसी नदी के किनारे स्थित हैं।
चारमीनार देखने का समय सुबह 9 बजे से 5:30 बजे तक है। यहां भारतियों की एंट्री फीस 5 रुपए है तो वहीँ विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपए है। यहाँ पर आप एक गिलास ईरानी चाय और उस्मानिया बिस्कुट का आनंद लेना न भूलें।
रामोजी फिल्म सिटी
आपने एसआर राजमौली की बाहुबली फिल्म को जरूर देखा होगा। यह जगह हैदराबाद में मौजूद हैं। रामोजी फिल्म सिटी की बात करें तो यह करीब 2000 एकड़ से ज्यादा में फैला हुआ हैं।
इस जगह पर फिल्म की शूटिंग, सीरियल की शूटिंग आदि की जाती हैं। रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से करीब 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस जगह पर आपको कई सारे सीन देखने को मिल जाएंगे।
हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ देखने के लिए जरूर मिलेगा। यहां के कई तरह के रेस्टोरेंट, बच्चों के लिए पार्क, लाइट शो, शॉपिंग जैसी चीजें भी मौजूद हैं।
यहां घूमने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। यह फिल्म सिटी टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 1150 रुपये और बच्चों के लिए 950 रुपये है। रामोजी फिल्म सिटी में हैदराबाद घूमने जाने पर आप इस जगह पर जरूर जाएँ।
सालार जंग म्यूजियम
सालार जंग म्यूजियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा म्यूजियम हैं। यह म्यूजियम हैदराबाद के मुख्य शहर से लगभग 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इसके अंदर आपको 12 शताब्दी से लेकर 20 शताब्दी तक की मानव निर्मित कलाकृतियां रखी हुई हैं।
सालार जंग के म्यूजियम में आपको टीपू सुल्तान की अलमारी और औरंगजेब की तलवार के अलावा और भी कई सारी प्राचीन मूर्ति इसमें देखने को मिल जाती हैं। यह जगह हैदराबाद की प्रसिद्ध जगह में से एक हैं। सालारजंग संग्रहालय के लिए प्रवेश शुल्क 20 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यह निःशुल्क है।
हुसैन सागर झील
हैदराबाद के हुसैन सागर झील भारत द्वारा निर्मित कृत्रिम झील है। यह एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील में से एक मानी जाती है। हुसैन सागर झील हैदराबाद के मुख्य शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
झील की बात करें तो यह करीब 6 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है तथा इस झील के बीचोबीच गौतम बुध की मूर्ति स्थापित है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसके अलावा इस झील में आप बोटिंग, पैरासेलिंग, क्रूज़िंग तथा वाटर स्पोर्ट्स आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।
सोमवार को हुसैन सागर झील बंद रहता है। इस झील में प्रवेश के लिए टिकट का मूल्य 5 रुपये है जबकि बोटिंग के लिए आपको 30 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा।
गोलकोंडा किला
हुसैन सागर झील से लगभग 9 किमी की दूरी पर स्थित गोलकोंडा किला एक बार जरूर देखना चाहिए। यह किला भारत के प्राचीन किलो में से एक हैं। गोलकोंडा किले के निर्माण कुतुब शाह ने सन 1512ई से लेकर 1687 ई तक किया गया था।
इस किले में बेहतरीन वास्तुकला देखने को मिलती हैं। इस कारण से हैदराबाद घूमने आने वाले सभी पर्यटक गोलकोंडा किले को देखना नहीं भूलते हैं।
इसकी हैदराबाद शहर से दूरी लगभग 12 से 15 किलोमीटर के बीच में हैं। यहां पर जाने के लिए आपको कई साधन मिल जायेंगे, जिससे आप इस किले को देख सकते हैं। यह किला सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता हैं।
यदि विदेशी पर्यटक इस किले को देखना चाहता है तो उसको 100 रुपए की टिकट को लेना होगा। कैमरा अंदर ले जाने पर आपको भुगतान करना होगा। यहाँ पर आयोजित साउंड एंड लाइट शो के लिए अलग से टिकट लेना होगा। साउंड एंड लाइट शो मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को आयोजित किया जाता है।
चौमहल्ला पैलेस
इस पैलेस में निजाम परिवार निवास करता था, लेकिन वर्ष 2005 में इस पैलेस को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। आज के समय में यह पैलेस हैदराबाद घूमने आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। चौमहल्ला पैलेस के अंदर एक क्लॉक टावर, बड़े बड़े रूम, हाल आदि कई सारी चीजे देखने को मिलेगी।
यह पैलेस हैदराबाद से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित हैं। वहीँ यदि आप चारमीनार से इस पैलेस को देखने के लिए जायेंगे तो आपको सिर्फ 1.5 किमी की दूरी तय करनी होगी। हैदराबाद का यह फेमस पैलेस में से एक हैं।
चौमहल्ला पैलेस सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच देख सकते हैं। शुक्रवार के दिन पैलेस बंद रहता है। पैलेस देखने के लिए भारतियों की फीस 50 रुपए और विदेशियों की फीस 200 रुपए है।
यह भी पढ़े: 10+ विशाखापट्टनम में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
मक्का मस्जिद
हैदराबाद की मक्का मस्जिद भारत की सबसे बड़ी, पुरानी, फेमस मस्जिद में से एक हैं। मक्का मस्जिद करीब 400 वर्ष पुरानी हैं। मक्का मस्जिद का निर्माण सऊदी अरब में स्थित मक्का मदीना से मिट्टी और पत्थर के द्वारा इस मस्जिद का निर्माण किया गया हैं, जिसके कारण इसका नाम मक्का मस्जिद रखा गया हैं।
मक्का मस्जिद का निर्माण कुतुब शाह ने करवाया था। हैदराबाद शहर से इस मस्जिद की दूरी करीब 7 किलोमीटर हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पर काफी बड़ी संख्या में नमाज अदा करने के लिए आते हैं।
नेहरू जूलॉजिकल पार्क
यह पार्क करीब 50 वर्ष पुराना हैं। हैदराबाद शहर में स्थित यह जूलॉजिकल पार्क करीब 380 एकड़ में फैला हुआ हैं। इस पार्क के अंदर आपको गैंडा, एशियाई शेर, हाथी, चीता आदि और कई विशाल जानवर आपको देखने को मिल जायेंगे। इस पार्क में बोटिंग आदि भी कर सकते हैं।
बच्चों के लिए डायनासोर पार्क की यात्रा, मिनी ट्रेन की सवारी और हाथी की सवारी भी इस पार्क में हैं, जिसका लुफ्त बच्चे उठा सकते हैं। नेहरू जूलॉजिकल पार्क फैमिली के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक हैं। हैदराबाद शहर से इस पार्क की दूरी करीब 8 किमी हैं।
स्नो वर्ड
आप में से बहुत से लोग कहेंगे कि हैदराबाद में तो कोई भी पहाड़ भी नहीं है, तो फिर वहां स्नो कहा से आयेगी, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जगह मानव निर्मित है। इस जगह का तापमान करीब -5 डिग्री के करीब होता हैं।
यहां पर आपको कई सारी पानी से संबंधित एसिटिविटी करने को मिलती हैं। स्नो वर्ड को नई टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया हैं। हैदराबाद शहर से इस स्नोबर्ड की दूरी करीब 7 किलोमीटर हैं। यदि आप इसमें वाली जगह पर जाना चाहते हैं तो आप हैदराबाद के इस जगह पर जाना ना भूलें।
हैदराबाद का जगन्नाथ मंदिर
हैदराबाद का जगन्नाथ मंदिर हिंदुओं का पवित्र मंदिर में से एक हैं। इस मंदिर का निर्माण उड़िया समुदाय के द्वारा किया गया था। इस मंदिर का सबसे आकर्षक बिंदु मंदिर का शिखर हैं। मंदिर के इस शिखर की लंबाई 70 फीट से भी अधिक हैं।
जगन्नाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष रथ यात्रा निकाली जाती हैं। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए भक्त भारत के कोने-कोने में से आते हैं। मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। इस मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और किसी भी प्रकार के फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है।
बिरला मंदिर
हैदराबाद का बिरला मंदिर हिंदुओं का फेमस मंदिर हैं। यहां पर पूरे वर्ष भक्तों का आना जाना लगा रहता हैं। इस मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित हैं। इस मंदिर का निर्माण स्वामी रंगनाथन के द्वारा किया गया हैं। यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित हैं। इसको बनाने के लिए सफेद संगमरमर का प्रयोग किया गया हैं।
सन 1966 में यह मंदिर बनना शुरू हुआ था। मंदिर को बनाने में करीब 10 वर्ष लग गए थे। भगवान विष्णु के अलावा इस मंदिर में आपको गणेश, शिव, शक्ति, हनुमान आदि भगवानों की मूर्ति स्थापित हैं। बिरला मंदिर सप्ताह के सभी दिन सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से 9 बजे तक खुला रहता है। बिरला मंदिर जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।
श्रीशैलम मंदिर
हैदराबाद में मौजूद यह मंदिर भी पहाड़ी पर स्थित हैं। श्रीशैलम मंदिर नल्लमल्ला पहाड़ी पर स्थित हैं। मंदिर के दाएं तरफ कृष्णा नदी बहती हैं। इस मंदिर का वर्णन पुराणों में भी किया गया है तथा भक्त यहां की होने वाली यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं।
दोस्तों के साथ हैदराबाद में घूमने की जगहें (Places to Visit in Hyderabad With Friends)
हैदराबाद में हर उम्र की व्यक्ति के लिए घूमने की जगह मौजूद है। अगर आप हैदराबाद अपने दोस्तों के साथ जाना चाहते है तो, आप हैदराबाद की सबसे प्रसिद्ध चारमिनार, रामोजी फिल्म सिटी, हुसैन सागर झील, गोलकोंडा किला, नेहरू जूलॉजिकल पार्क, स्नो वर्ड जैसी जगह अवश्य जाएं।
दोस्तों के साथ हैदराबाद घूमने की यह सबसे बेहतरीन जगह है। इन सभी जगह के बारे में ऊपर इस आर्टिकल में हमने विस्तार से जानकारी दी हुई है।
हैदराबाद हवाई अड्डे के पास घूमने के स्थान (Places to Visit Near Hyderabad Airport)
यदि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आपकी उड़ान में देरी हो रही है, तो आपको हवाई अड्डे पर खाली बैठने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हैदराबाद हवाई अड्डे के आस-पास बहुत सारे स्थान हैं, जहाँ आप आसानी से देखे जा सकते है।
कट्टा मैसम्मा मंदिर
यह एयरपोर्ट से सिर्फ 0.8 किलोमीटर की दूरी पर है। कट्टा मैसम्मा मंदिर एक सुंदर मंदिर है। यदि आप जुलाई के महीने में यहां आते हैं, तो आप भक्तों को ‘बोनालू’ उत्सव को उत्साह के साथ मनाते हुए भी देख सकते हैं। यह देवी मैसम्मा को समर्पित है।
बेगमपेट मस्जिद
बेगमपेट मस्जिद स्पेनिश मस्जिद के रूप में भी जाना जाता है। यह हवाई अड्डे से 0.9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यदि आप वास्तुकला और अत्याधुनिक आंतरिक सज्जा से प्यार करते हैं, तो यह मस्जिद आपकी रुचि बनाए रख सकती है। यह एक प्रसिद्ध स्पेनिश मस्जिद की तर्ज पर बनाया गया है, जिसे स्पेन के कॉर्डोबा के कैथेड्रल-मस्जिद कहा जाता है।
इंदिरा पार्क
यह हवाई अड्डे से केवल 1.3 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक सुंदर हरा भरा स्थान है। यह दो एकड़ से अधिक के क्षेत्र में बनाया गया है और आप सुविधा में एक शांत नाव की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं। पार्क में एक मानव निर्मित रेगिस्तान है, जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जलविहार वाटर पार्क
यह वाटर पार्क हवाई अड्डे से केवल 1.9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसमें देश का सबसे बड़ा वेव पूल है। यहाँ पर बच्चों के लिए एक मिनी ट्रेन और एक फ़ूड कोर्ट भी है, जहाँ कुछ स्वादिष्ट स्वाद का आनंद लिया जा सकता है।
हैदराबाद में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन
हैदराबाद में खाने के लिए कई सारी चीजें हैं। यहां पर आप वेज तथा नॉन वेज दोनों प्रकार के भोजन का लुफ्त ले सकते हैं। यहां पर आप मिर्ची का सालन, कीमा समोसा, सीर कोरमा, ईरानी चाय, हैदराबाद की बिरयानी, हैदराबादी हलीम आदि यहां के प्रसिद्ध भोजन में से एक हैं।
हैदराबाद में रुकने की जगह
हैदराबाद एक टूरिस्ट प्लेस हैं। यहां पर रुकने के लिए कई सारी जगह हैं। आप अपने बजट के अनुसार रहने के लिए जगह पसंद कर सकते है। यदि आपका अधिक बजट हैं, तो आप फाइव स्टार या सेवेन स्टार होटल आदि में रुक सकते हैं। इसके अलावा रूम को रेंट पर ले सकते हैं, जो कि आपको कम रेंट पर मिल जायेंगे।
यह भी पढ़े: 10+ केरल में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
हैदराबाद घूमने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit Hyderabad)
हैदराबाद घूमना चाहते है, तो आप ठंडे मौसम यानी की अक्टूबर से लेकर मार्च में महीने में जा सकते हैं। इस समय जलवायु ठंडी रहती है। यदि आप अन्य महीने में हैदराबाद जायेंगे तो आपको गर्म जलवायु मिलेगी। इस दौरान आप यहां पर अधिक घूम नहीं पाएंगे, इसलिए जब आप हैदराबाद घूमने आए तो महीने का विशेष ध्यान रखें।
हैदराबाद कैसे जाएं? (How to Reach Hyderabad)
हैदराबाद जाने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं। आप यहां ट्रेन, बस, वायुयान आदि कई प्रकार से आ सकते हैं। हैदराबाद कैसे पहुंचे, इसके लिए आपको नीचे सभी तरीके बताए गए हैं।
सड़क मार्ग के द्वारा हैदराबाद कैसे जाएं?
सड़क मार्ग के द्वारा आप देश के किसी भी कोने से आसानी से हैदराबाद पहुंच सकते है। हैदराबाद शहर की बात करें तो यह अपने पड़ोसी शहर चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है तो यहां पर आप सभी प्रकार की लग्जरी व डीलक्स बसों के माध्यम से आसानी से हैदराबाद बस के माध्यम से जा सकते हैं।
यदि आप मुंबई से हैदराबाद जाते है, तो आपको मुंबई के राज्य सड़क परिवहन द्वारा संचालित बस के द्वारा हैदराबाद जा सकते हैं।इसके अलावा आप डिलक्स बसों के द्वारा भी जा सकते हैं। हैदराबाद पहुंचने के बाद आप वहां के प्राइवेट या सरकारी बस के माध्यम से हैदराबाद के विविध जगह पर जा सकते हैं।
ट्रेन से हैदराबाद कैसे जाएं?
ट्रेन से हैदराबाद पहुंचना एक बेहद ही सस्ता और सुविधाजनक विकल्प है। ट्रेन के द्वारा यदि आप हैदराबाद जाना चाहते हैं, तो हैदराबाद में के तीन प्रमुख स्टेशन हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और काचीगुड़ा हैं।
यह स्टेशन देश के विभिन्न दिशाओं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। यहां पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु से ट्रेनों का आना जाना लगा रहता हैं। कुछ ट्रेन प्रतिदिन चलती है तो कुछ वीकली।
इन रेलवे स्टेशन की दूरी हैदराबाद के मुख्य शहरों से लगभग 2-3 किलोमीटर है। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से हैदराबाद शहर की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है। बता दें कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से हैदराबाद कचेगुड़ा रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 5 किमी. और हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली की दूरी करीब 7 किलोमीटर है।
हवाई जहाज के द्वारा हैदराबाद कैसे जाएं?
हैदराबाद शहर में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना हुआ हैं। हवाई जहाज के द्वारा इस एयरपोर्ट पर आ सकते हैं। यह एयरपोर्ट देश के सभी छोटे एवं बड़े हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। हैदराबाद में एक घरेलू टर्मिनल भी बना हुआ हैं।
यह हवाई अड्डा हैदराबाद शहर से करीब 20 से 22 किमी की दूरी पर स्थित हैं। एयरपोर्ट से हैदराबाद के विभिन्न स्थानों तक जाने के लिए आपको टैक्सी की सुविधा बेहद आसानी से मिल जाएगी।
हैदराबाद कैसे घूमे?
हैदराबाद में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं। यहां पर घूमने के लिए आपके पास 6 से 7 दिन का समय होना चाहिए, तभी आप हैदराबाद के सभी टूरिस्ट स्पॉट पर अच्छी तरह से घूम पायेंगे।
टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए आप रेंट पर टैक्सी या फिर बस के द्वारा जा सकते हैं। वहीँ बजट की बात करें तो करीब 14000 से 15000 रुपए होने चाहिए।
हैदराबाद घूमने पर साथ में क्या रखें?
हैदराबाद घूमने जाने पर आपके पास आवश्यक सामान होना चाहिए। जैसा कि आपको लेख में बताया है कि हैदराबाद घूमने के लिए सबसे अच्छा समय सर्दी के मौसम हैं, इस आधार पर आप अपना बैग पैक कर सकते हैं।
उसके साथ-साथ आप अपने साथ जरूर के हिसाब से रुपये, आधार कार्ड, क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड, पानी की बोतल जरुरी दवाईयां जरूर रखें ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
हैदराबाद फोटो गैलरी (Hyderabad Mein Ghumne ki Jagah)
FAQ
हैदराबाद जाने का सही समय अक्टूबर से लेकर मार्च महीने तक हैं। आप इस दौरान यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
हैदराबाद घूमने के लिए आपको पास 12,000 से 14,000 रुपए का बजट होना चाहिए।
हैदराबाद में घूमने के लिए चारमीनार, रामोजी फिल्म सिटी, सालार जंग म्यूजियम, बिरला मंदिर, श्रीशैलम मंदिर, हुसैन सागर झील और नेहरू जूलॉजिकल पार्क मुख्य घूमने की जगह है।
निष्कर्ष
हैदराबाद में घूमने की जगह (Hyderabad Ghumne ki Jagah) से संबंधित सारी जानकारी, इससे जुड़े तथ्य खर्चे रुकने की व्यवस्था खाने पीने की सुविधा और पहुंचने संबंधी सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी गई है। आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर हैदराबाद घूमने से संबंधित सारे प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे।
आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें। आर्टिकल के सम्बंधित आपके पास कोई भी सुझाव और माहिति हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
10+ मदुरई में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
10+ तमिलनाडु में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
,👌👌 Very nice