नैनीताल में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय
उत्तराखंड राज्य के कुमायूं क्षेत्र में समुद्र तल से 1938 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल जिसे को झीलों का शहर भी कहा जाता है।
नैनीताल की नैनी झील यहां के पर्यटक स्थलों में से सबसे ऊपर आता है। यह एक सुंदर प्राकृतिक झील है, जो अर्धचंद्राकार आकृति में है।
नैनी झील
नैनीताल से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंगोट एक सुंदर गांव है, जहां पर पर्यटक प्रकृति के शांत वातावरण में काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं।
पंगोट
नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक ट्रेकिंग करने के बाद इसी स्थान पर आकर अपना लंच करते हैं, जिसके कारण इस जगह का नाम टिफ़िन टॉप पड़ा।
टिफ़िन टॉप
यहां पर कई प्रकार के जानवरों की गुफाएं मौजूद है, जिन्हें प्राकृतिक रूप से बनाया गया है।
इको गुफा पार्क
नैनीताल
कैसे जाएँ?, कितना खर्चा होगा?, कैसे घूमें?, क्या खाएं? ये सब जानकारी के लिए क्लिक करें
Click Here