Lucknow me Ghumne ki Jagah

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, साथ ही उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर भी है, जो गोमती नदी के किनारे बसा है। लखनऊ अपने समृद्ध संस्कृति और प्राचीन विरासत के लिए जाना जाता है। यहां के लोगों मेहमानों की अच्छे से खातिरदारी करते हैं।

बड़ा इमामबाड़ा

इमामबाड़ा में रूमी दरवाजा, बावली गार्डन, भूल भुलैया, पिक्चर गैलरी और घंटाघर जैसी विभिन्न चीजें घूमने लायक है।

   मरीन ड्राइव

लखनऊ का यह मरीन ड्राइव शाम की चांदनी रोशनी में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है।

  जनेश्वर मिश्र पार्क

लखनऊ के गोमती नगर में स्थित यह मिश्रा पार्क एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है

  अम्बेडकर पार्क

अम्बेडकर पार्क को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के द्वारा साल 2008 में बनाया गया था।

 गोमती नदी नौका विहार

लखनऊ में कई सारी पर्यटक स्थल गोमती नदी के आसपास है। ऐसे में आप गोमती नदी मे पर्यटक नाव के सवारी का भी आनंद ले सकते हैं। यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शहीद स्मारक भी बनाया गया है, जिसे आप देख सकते हैं।

  रूमी दरवाजा लखनऊ

60 फिट ऊँचे दरवाजे से बड़ा इमामबाड़ा में प्रवेश किया जा सकता है ।इस दरवाजे की खास बात यह है की इसका निर्माण कार्य बिना लकड़ी और लोहे से किया गया है

लखनऊ में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय के लिए क्लिक करें