धर्मशाला का तापमान 22 डिग्री से लेकर 38 डिग्री के बीच रहता है। सर्दियों के समय यहां का तापमान माइनस में चला जाता है।
धर्मशाला जाने के लिए आप सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और रेल मार्ग में से किसी एक का को चुन सकते हो
इस झील के चारों तरफ पेड़ पौधे और हरियाली झील की सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं और यहां पास में ही ऋषि दुर्वासा का मंदिर भी स्थित है।
इस मंदिर को महाभारत से भी जोड़ा गया है ऐसा माना जाता है कि पांडव यहां पर मां के दर्शन करने आए थे।
हिमालय की श्रंखला में बसाया क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे ऊंची मैदानों में से एक है। इस स्टेडियम की समुद्र तल से ऊंचाई 1457 मीटर है।
भाग्सू फॉल्स के आसपास प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली का प्राचीन रूप देखने लायक है।