धर्मशाला जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक स्थल देश और विदेशों से पहुंचते हैं।

धर्मशाला का तापमान 22 डिग्री से लेकर 38 डिग्री के बीच रहता है। सर्दियों के समय यहां का तापमान माइनस में चला जाता है।

धर्मशाला जाने के लिए आप सड़क  मार्ग, हवाई मार्ग और रेल मार्ग में से किसी एक का को चुन सकते हो

डल झील 

इस झील के चारों तरफ पेड़ पौधे और हरियाली झील की सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं और यहां पास में ही ऋषि दुर्वासा का मंदिर भी स्थित है।

     त्रिउंड हिल 

धर्मशाला शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित त्रिउंड हिल जो एक पर्यटक स्थल है, जहां पर आप ट्रैकिंग सकते हैं।

  ज्वालामुखी देवी मंदिर

इस मंदिर को महाभारत से भी जोड़ा गया है ऐसा माना जाता है कि पांडव यहां पर मां के दर्शन करने आए थे।

क्रिकेट स्टेडियम

हिमालय की श्रंखला में बसाया क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे ऊंची मैदानों में से एक है। इस स्टेडियम की समुद्र तल से ऊंचाई 1457 मीटर है।

 भाग्सू फॉल्स

भाग्सू फॉल्स के आसपास प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली का प्राचीन रूप देखने लायक है।

कांगड़ा किला

धर्मशाला से 25 किलोमीटर दूर और कांगड़ा से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह किला 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस किले की ऊंचाई 350 फीट की है

धर्मशाला में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें