10+ उदयपुर की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन

Udaipur Wedding Destination in Hindi : बात घूमने फिरने की हो या डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने की उदयपुर टॉप मोस्ट जगहों में से एक है, जहां पर हर साल पर्यटन भी अच्छा खासा होता है और डेस्टिनेशन वेडिंग भी। चाहे आप उदयपुर घूमने जाएं या वेडिंग के लिए। वास्तुशिल्प से भरपूर महल, धार्मिक मंदिर, ऐतिहासिक हवेलियां, स्वादिष्ट भोजन और नाव की सवारी कुछ ऐसी चीजें हैं, जो आपकी उदयपुर यात्रा को यादगार बना देंगी।

आजकल वेडिंग डेस्टिनेशन से शादी करना काफी प्रचलित हो रहा है। वैसे तो वेडिंग डेस्टिनेशन बहुत पहले से बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रहा है। लेकिन अब यह उन लोगों को भी आकर्षित करने लगा है जिनका बचत थोड़ा अच्छा है और जो अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं।

Udaipur Wedding Destination in Hindi
Image: Udaipur Wedding Destination in Hindi

पूरे भारत में उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा हॉटस्पॉट में से एक है। इस शहर की नजाकत लोगों को इस तरह पसंद आती है कि कोई भी ऐसा साल नहीं होता जब इस जगह पर्यटकों की भीड़ ना पहुंचे। इसी वजह से लोग अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए उदयपुर को सबसे पहली पसंद रखते हैं।

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

आज हम आपको अपने इस लेख में उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़ी सभी प्रकार की संभव जानकारी देने वाले हैं, तो आइए बिना समय गवाएं इस आर्टिकल को पढ़ते हैं और उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़ी एक एक चीज जानते हैं।

उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन | Udaipur Wedding Destination in Hindi

उदयपुर से जुड़े कुछ तथ्य

उदयपुर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य निम्नलिखित हैं।

  1. राजस्थान के शहर उदयपुर को झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है।
  2.  उदयपुर में आहड़/ आयड़ नदी बहती है जो कि बैराज नदी की सहायक नदी मानी जाती है।
  3.  उदयपुर की पारंपरिक पोशाकों में महिलाएं चटकीले रंग की घाघरा चोली और पुरुष धोता कुर्ती पहनते हैं।
  4.  उदयपुर में लाख के आभूषण, हाथी दांत के सामान, सजावटी तलवार और कठपुतली फेमस है।
  5.  उदयपुर को वेनिस ऑफ द ईस्ट भी कहा जाता है।

उदयपुर की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन

वैसे तो उदयपुर में बहुत सारे ऐसे वेडिंग डेस्टिनेशन होटल्स रिजॉर्ट्स अवेलेबल है, जहां आप अपनी वेडिंग प्लान कर सकते हैं जैसे कि विरासत विवाह स्थल, फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू, लीला पैलेस, ओबेरॉय उदयविलास, जगमंदिर महल, फतेहपुर प्रकाश, चुंडा पैलेस, देवीगढ़ पैलेस, रामबाग पैलेस इत्यादि।

इनमें से कुछ की डिटेल्स हम यहां आपका अपने आर्टिकल में दे रहे हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार बजट के हिसाब से अपना वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान कर सकते हैं।

विरासत विवाह स्थल

उदयपुर विरासत और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां ऐसे बहुत से महल है, जो सदियों से अधिक पुराने हैं और अब इन महिलाओं को विरासत विवाह स्थल के रूप में बदल दिया गया है। यह जितने प्राचीन है उतने ही खूबसूरत और अपनी इसी खूबसूरती की वजह से यह वेन्यू हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं।

ऐसे कई पैलेस हैं, जहां आपको अपने बजट और लोकेशन के हिसाब से वेडिंग डेस्टिनेशन की जगह मिल जाएगी। यहां आपको डेकोरेशन खाने पीने से संबंधित सारी फैसिलिटी आराम से मिल जाएंगी। लेकिन यहां रुकने की जगह काफी कम मिलती है। तो अपना वेडिंग वेन्यू डिसाइड करने से पहले एक बार उसकी पूरी जानकारी जरूर ले।

फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू

ऐतिहासिक महलों के अलावा उदयपुर में ऐसे बहुत से फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू अवेलेबल है, जो आधिकारिक तौर पर ऐतिहासिक महल नहीं है। लेकिन इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह किसी ऐतिहासिक महल से कम नहीं लगते। यहां का खर्चा आपको विरासत विवाह स्थल के खर्चे से काफ़ी कम पड़ेगा।

अपने शानदार लुक को लेकर यह वेडिंग वेन्यू भी काफी चर्चा में रहते हैं। इनमें से कुछ जगह बेहद फेमस है, जैसे लीला शेरटन, चुंडा पैलेस आदि। यह फाइव स्टार वेन्यूज आपको आउटडोर और इंडोर दोनों लोकेशंस के साथ रूम और सूट दोनों अवेलेबल कराते हैं।

जग मंदिर महल

उदयपुर का फेमस जग मंदिर महल जो की पिछोला झील से घिरा हुआ है। किसी समय मेवाड़ के राजा महाराणा की छुट्टियां बिताने का स्थान रहा है जो कि आज वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाता है।

इस जगह पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियां हो चुकी हैं। यह वेडिंग डेस्टिनेशन एक वाटर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। पानी के बीचोंबीच यह जगह अंदर और बाहर से बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ती है।

देवीगढ़ पैलेस

अरावली रेंज की पहाड़ियों के बीच स्थित देवीगढ़ पैलेस एक बहुत ही सुंदर महल है और उदयपुर की शानदार रिसोर्ट में से एक है। यहां पर आपको बहुत सारी सुविधाओं के साथ 39 लग्जरी सूट अवेलेबल हो जाएंगे। रिसेप्शन, पूल और स्वीट के साथ यह रिसॉर्ट आधुनिकता और ट्रेडिशन के मिश्रण के रूप में देखा जाता है।

फतेह प्रकाश

यह महल शादी विवाह आदि के कार्यक्रमों के लिए महाराजा फतेह सिंह द्वारा बनवाया गया था। पति प्रकाश महल पूरी तरह से शाही वस्तुओं चित्र आदि की सजावट से भरा पड़ा है। यहां पारंपरिक राजस्थानी तस्वीर है मुख्य आकर्षण का केंद्र है। पिछोला झील के किनारे स्थित फतेह प्रकाश महल उदयपुर की सबसे शानदार महलों में से एक है।

यहां आप अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान कर सकते हैं इस महल को आधुनिकता के हिसाब से भी डेकोरेट किया गया है ताकि आप यहां जाकर पुराने समय और आज के समय की चीजों के साथ तालमेल बिठाकर उदयपुर की खूबसूरत महल का आनंद ले सके।

उदयपुर में रुकने की जगह

चाहे आप उदयपुर घूमने निकले हो या वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान कर रहे हो या फिर किसी की मैरिज अटेंड करने पहुंचे हो यदि आप यहां रुकना चाहते हैं तो, आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होंगे। उदयपुर में ऐसी बहुत से होटल, रिजॉर्ट्स, 5 स्टार होटल उपलब्ध है, जहां आप रुक कर उदयपुर की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

उदयपुर में रुकने के लिए होटल्स, रिजॉर्ट्स और हॉस्टल जैसे बहुत सारी जगह स्थित है, जो कि काफी फेमस है और यहां रुक कर आप उदयपुर की नजाकत का आनंद ले सकते हैं। इन जगहों में बैकपैकर पांडा, जॉस्टल उदयपुर, बंजारा हॉस्टल, मुश्तैश हॉस्टल, हॉस्टल क्रॉल, गोस्टॉप्स उदयपुर, बंक्यार्ड हॉस्टल उदयपुर, जिप्सी चाइल्ड लेक हॉस्टल जैसी जगह  उपलब्ध है।

उदयपुर कैसे पहुंचे?

उदयपुर पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनों सुविधाओं में से किसी का भी यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से उदयपुर कैसे पहुंचे इसकी जानकारी देंगे।

सड़क मार्ग

उदयपुर पहुंचने के लिए आप किसी भी स्टेट से उदयपुर के लिए सड़क मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। आप बस द्वारा या अपने वाहन से भी उदयपुर पहुंच सकते हैं। राजस्थान का सड़क नेटवर्क सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है, तो आपको यहां पहुंचने में कठिनाई नहीं होगी।

रेल मार्ग

यदि आप अपने बजट के अनुसार चलना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है उदयपुर रेल गाड़ियों के माध्यम से सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। जयपुर और दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए ट्रेन के माध्यम से आपको लगभग 7 से 8 घंटे लगेंगे। सामान्य ट्रेनों के अलावा भी आप पैलेस ऑन व्हील की सवारी करके उदयपुर पहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग

उदयपुर का अपना घरेलू हवाई अड्डा भी है। आप इसके माध्यम से आसानी से उदयपुर पहुंच सकते हैं। लगभग सभी प्रमुख भारतीय एयरलाइंस उदयपुर के लिए उड़ाने भरती हैं।

उदयपुर में प्रसिद्ध और स्थानीय भोजन

उदयपुर में ज्यादातर आपको शाकाहारी तीखा और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। राजस्थान का फेमस दाल बाटी चूरमा उदयपुर का भी फेमस स्थानीय भोजन है। इसके साथ ही उदयपुर की अंडा भुर्जी बहुत फेमस है। यदि आप उदयपुर आते हैं, तो यहां की उबला अंडा भूर्जी खाना ना भूले। इसके अलावा भी यहां बहुत से ऐसे स्वादिष्ट व्यंजन है, जिनका स्वाद जरूर चखना चाहेंगे जैसे –

  • उदयपुर की कचौरी
  • उदयपुर की दाबेली
  • मिनी मिर्ची वड़ा
  • उदयपुर का फलूदा
  • हरि मिर्च चाय आदि
  • उबला अंडा भुर्जी
  • दाल बाटी चूरमा
  • बटर चीज मैगी
  • फालूदा
  • कुल्हड़ कॉफी
  • चॉकलेट न्यूटेला इत्यादि

उदयपुर की वेडिंग डेस्टिनेशन में खर्चा

यदि आप उदयपुर में किसी अच्छे से होटल या रिसॉर्ट या पहले इसको अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं, तो कम से कम चार लाख से लेकर दस लाख तक आपका खर्चा सकता है। यदि हम ऐतिहासिक महलों की बात करें तो, यह खर्चा यहां 12 से 15 लाख हो जाएगा।

यदि आप इसमें फूलों की सजावट को ऐड करते हैं तो, यह आंकड़ा बढ़ जाएगा। यदि हम फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू की बात करें तो यही खर्चा वहां 1000000 से 1500000 के बीच जाएगा और यदि इस पर आप किसी तरह की खास सजावट या मंडप सेट वगैरा कराना चाहते हैं तो खर्च थोड़ा बढ़ जाएगा।

जगमंदिर महल की बात करें तो यहां 100 मेहमानों के लिए पर डे के हिसाब से खर्चा 12 से 1500000 रुपए तक का है पर यदि आप किसी ऐतिहासिक महल में रुकना चाहते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से किराया 25000 से ₹30000 तक लगेगा।

वही यदि आप किसी दूसरे मॉडर्न होटल मैं रुकना चाहते हैं ,तो वहां यह किराया 8000 से 15000 के बीच तक जाएगा। यदि आप ऐतिहासिक महलों जैसे वेडिंग वेन्यूज में अपने मेहमानों को ठहरने की व्यवस्था देना चाहते हैं तो 100 मेहमानों के हिसाब से आपका खर्चा 800000 से 35 लाख तक जाएगा।

उदयपुर घूमते वक्त अपने साथ क्या रखें?

यदि आप उदयपुर घूमने जा रहे हैं या किसी की वेडिंग अटेंड करने जा रहे हैं तो, आप अपने साथ सबसे जरूरी चीज जो है पैसा। उसे तो साथ रखें ही इसके साथ कुछ कपड़े, थोड़ा बहुत खाने पीने का सामान और इमरजेंसी के लिए फर्स्ट एड बॉक्स और कुछ नॉर्मल सी दवाइयां जरूर साथ रखें।

FAQ

उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन कौन-कौन सी है?

उदयपुर में बहुत सी ऐसी वेडिंग डेस्टिनेशंस है जहां आप अपनी वेडिंग प्लान कर सकते हैं जैसे विरासत विवाह स्थल, लीला पैलेस, फाइव स्टार वेडिंग वेन्यू, ओबेरॉय उदयविलास, जगमंदिर महल, फतेहपुर प्रकाश, चुंडा पैलेस, देवीगढ़ पैलेस, रामबाग पैलेस इत्यादि।

उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान करने में लगभग कितना खर्च आएगा?

यदि आप किसी ऐतिहासिक महल को वेडिंग वेन्यू के रूप में चुनते हैं तो आप का खर्च 12 से 1500000 रुपए के बीच आएगा और यदि आप किसी फाइव स्टार होटल या मॉडर्न पैलेस को सिलेक्ट करते हैं तो यही खर्चा कम होकर लगभग चार लाख से 10 लाख के बीच सिमट जाएगा।

उदयपुर कैसे पहुंचे?

आप उदयपुर पहुंचने के लिए रेल मार्ग सड़क मार्ग और हवाई मार्ग तीनों में से किसी का भी चयन कर सकते हैं इन तीनों रास्तों से आप उदयपुर बिना किसी परेशानी के पहुंच सकते हैं यदि आपका अपना खुद का वाहन कार वगैरह है तो भी आप यहां पहुंच सकते हैं यह निर्भर करेगा कि आप के शहर की दूरी उदयपुर से कितनी है।

उदयपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है?

सिटी पैलेस, पिछोला झील, फतेहसागर झील, बागोर की हवेली, सज्जनगढ़ या मानसून पैलेस, जगदीश मंदिर, शिल्पग्राम, हाथीपोल बाजार, सहेलियों की बाड़ी और सुखाड़िया सर्किल स्ट्रीट फूड जैसी बहुत सी जगह है जहां घूम कर आप उदयपुर की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

उदयपुर में खाने के लिए क्या क्या फेमस है?

उदयपुर में खाने के लिए उबला अंडा भूर्जी, उदयपुर की कचोरी, उदयपुर की दाबेली, उदयपुर मिनी मिर्ची बड़ा, फालूदा दाल बाटी चूरमा, कुल्लड़ कॉफी, हरी मिर्च चाय इत्यादि फेमस है।

निष्कर्ष

उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन तय करने के लिए जो भी जानकारी आवश्यक है वह आपको इस आर्टिकल में ऊपर मिल गई होगी। वेडिंग डेस्टिनेशन से संबंधित सारी जानकारी उससे जुड़े खर्चे उदयपुर पहुंचने से संबंधित सारे रूट, उदयपुर में खाने की चीज है और वहां ठहरने की जगह और उसका खर्चा सारी चीजें हमने ऊपर डिस्कस की।

आशा है आप को उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन ( Udaipur Wedding Destination in Hindi) आर्टिकल से उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन प्लान करने के लिए पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी। सलाह के तौर पर जब आप उदयपुर जैसी जगह में वेडिंग प्लान कर रहे हो तो अपने बजट और लोकेशन के हिसाब से ही वेडिंग डेस्टिनेशन तय करें।

यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे वाट्सऐप पर जुड़ें Join Now
यात्राओं से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़ें Join Now

Leave a Comment